₹427 करोड़ खर्चा, दुल्हन की 27 ड्रेस, 97 प्लेन… Amazon मालिक बेजोस कर रहे राजाओं वाली शादी, तोड़ेंगे अंबानी की शादी का रिकॉर्ड !

रायपुर /वेनिस। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ के साथ 27 जून को शादी करने जा रहे हैं। यह शाही विवाह इटली के वेनिस स्थित खूबसूरत टापू San Giorgio Maggiore पर आयोजित किया जाएगा।

शादी को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वेनिस में रईसी और भव्यता के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। इस ग्रैंड वेडिंग में फिल्म जगत, राजनीति, बिज़नेस और खेल की बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं।

Jeff Bezos and Lauren Sanchez waved to onlookers as they left a luxury  hotel to travel to their pre-wedding reception by water taxi

हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर शादी के निमंत्रण पत्र (इनविटेशन कार्ड) की जमकर आलोचना हो रही है। गुलाबी और नीले रंग में डिजाइन किए गए इस कार्ड में तितलियां, पंख, पक्षी और सितारे बनाए गए हैं। कई यूज़र्स ने इसे “बचकाना” और “क्लासलेस” बताते हुए ट्रोल किया है। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “इतने अमीर हैं लेकिन कार्ड किसी स्कूल प्रोजेक्ट जैसा लग रहा है।”
Jeff Bezos and Lauren Sanchez's Wedding Guest List: Live Updates

कार्ड में साफ तौर पर लिखा गया है कि “कोई उपहार न लाएं, आपकी उपस्थिति ही हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा है।”

अमेजन में छंटनी, और इधर शाही शादी – उठे सवाल
इस हाई-प्रोफाइल शादी पर जहां करोड़ों डॉलर खर्च किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अमेजन कंपनी में छंटनी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। तीन हफ्ते पहले ही 100 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला गया था और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में करीब 14,000 कर्मचारियों की छंटनी की संभावना जताई जा रही है।
Bezos-Sanchez wedding worries: Blockades, yacht parking - Los Angeles Times

कंपनी द्वारा 306 अरब डॉलर की लागत कटौती की योजना पर अमल के बीच यह महंगी शादी कुछ लोगों को अखर रही है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस पर भी सवाल उठाए हैं कि क्या इतनी बड़ी शादी ऐसे समय पर उचित है।

फिलहाल, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की ये शादी ग्लैमर और आलोचनाओं दोनों के चलते सुर्खियों में बनी हुई है।

 

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *