रायपुर /वेनिस। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ के साथ 27 जून को शादी करने जा रहे हैं। यह शाही विवाह इटली के वेनिस स्थित खूबसूरत टापू San Giorgio Maggiore पर आयोजित किया जाएगा।
शादी को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वेनिस में रईसी और भव्यता के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। इस ग्रैंड वेडिंग में फिल्म जगत, राजनीति, बिज़नेस और खेल की बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं।
हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर शादी के निमंत्रण पत्र (इनविटेशन कार्ड) की जमकर आलोचना हो रही है। गुलाबी और नीले रंग में डिजाइन किए गए इस कार्ड में तितलियां, पंख, पक्षी और सितारे बनाए गए हैं। कई यूज़र्स ने इसे “बचकाना” और “क्लासलेस” बताते हुए ट्रोल किया है। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “इतने अमीर हैं लेकिन कार्ड किसी स्कूल प्रोजेक्ट जैसा लग रहा है।”
कार्ड में साफ तौर पर लिखा गया है कि “कोई उपहार न लाएं, आपकी उपस्थिति ही हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा है।”
अमेजन में छंटनी, और इधर शाही शादी – उठे सवाल
इस हाई-प्रोफाइल शादी पर जहां करोड़ों डॉलर खर्च किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अमेजन कंपनी में छंटनी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। तीन हफ्ते पहले ही 100 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला गया था और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में करीब 14,000 कर्मचारियों की छंटनी की संभावना जताई जा रही है।
कंपनी द्वारा 306 अरब डॉलर की लागत कटौती की योजना पर अमल के बीच यह महंगी शादी कुछ लोगों को अखर रही है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस पर भी सवाल उठाए हैं कि क्या इतनी बड़ी शादी ऐसे समय पर उचित है।
फिलहाल, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की ये शादी ग्लैमर और आलोचनाओं दोनों के चलते सुर्खियों में बनी हुई है।
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद