जेल में बंद कवासी लखमा की बिगड़ी तबियत, इलाज के लिए पहुंचे मेकाहारा अस्पताल

Spread the love

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तबियत बिगड़ गई है, उन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल लाया गया है। उनकी आंखों में समस्या बढ़ गई है, जिसका इलाज मेकाहारा अस्पताल किया जाएगा। बता दें, कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय ने 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वो रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। वहीं कांग्रेस के सीरियर लीडर्स ने जेल में कवासी लखमा का सही उपचार ना मिलने की शिकायत डीजीपी से की थी।

गौरतलब है, कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार किया था। पिछले 10 महीनों से जेल में बंद कवासी लखमा की आंखो में दिक्कत बढ़ रही थी। जेल में उचित उपचार नही मिल पाने की जानकारी उन्होने जेल में मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को दी थी। जिसके बाद कांग्रेस ने जेल में बंद पूर्व मंत्री और छत्तीसगढ़ के छह बार के विधायक कवासी लखमा के इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया था। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा ने डीजीपी अरुण देव गौतम से मुलाकात कर कवासी लखमा को तुरंत इलाज मुहैया कराने की मांग भी की थी।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *