अकलतरा: छत्तीसगढ़ के अकलतरा क्षेत्र के ग्राम बरगवां में साप्ताहिक बाजार के दौरान गुपचुप खाने से 34 लोगों के फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की पुष्टि हुई है। बीमारों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। इनमें से 2 से 3 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अकलतरा में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को बरगवां में साप्ताहिक बाजार लगा था। शाम को कई ग्रामीणों ने एक ही गुपचुप विक्रेता से गुपचुप खाए थे। देर शाम से ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी-दस्त की शिकायत बढ़ती गई। 23 नवंबर की सुबह तक स्थिति स्पष्ट हुई कि दो दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के लक्षणों से पीड़ित हैं। पूछताछ में पता चला कि सभी ने एक ही ठेले से गुपचुप खाया था।

एक साथ इतने मरीज सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। जांजगीर-चांपा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. उमेश मरकाम टीम के साथ बरगवां पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी। डॉ. मरकाम के अनुसार, कुल 34 लोग फूड पॉइजनिंग से प्रभावित पाए गए हैं। गंभीर मरीजों को CHC में भर्ती किया गया है जबकि बाकी का उपचार गांव में ही किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने जांच प्रक्रिया, दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ की तैनाती और उपचार व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ को मरीजों की लगातार निगरानी रखने, समय पर दवाएं उपलब्ध कराने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फूड पॉइजनिंग की वजहों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के भी आदेश दिए गए हैं।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
