धर्मजयगढ़ (रायगढ़), 20 मई 2025। लैलूंगा वन मंडल अंतर्गत ग्राम मुढ़ागांव और उसके आसपास के गांवों—रुपडेगा, घटगांव, बाह्यमा, गहनझरिया, सुकवास, कोडासिया, भैंसबुड़ी आदि में 25 जंगली हाथियों के एक बड़े दल की मौजूदगी और विचरण की संभावना जताई गई है। वन विभाग ने स्थानीय प्रशासन, सरपंचों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और हाथियों से दूरी बनाए रखें।
ग्रामीणों से हाथियों के पास न जाने की अपील
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ग्राम मुढ़ागांव में हाथियों का दल वर्तमान में सक्रिय रूप से विचरण कर रहा है। कुछ ग्रामीण हाथियों के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हाथी आक्रोशित होकर जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि वे हाथियों से दूर रहें और जंगल, तालाब या जलभराव वाले क्षेत्रों की ओर अकेले न जाएं।
खेतों में रहने वालों को गांव में लाने की सलाह
ऐसे ग्रामीण जो खेतों में बने एकल आवासों में रहते हैं, उन्हें गांव के पास सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरित करने की सलाह दी गई है। सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों से गांवों में मुनादी कराने का भी आग्रह किया गया है, ताकि हर व्यक्ति तक जानकारी पहुंचे।
बिजली और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
खेतों में लगाए गए बिजली कनेक्शन एवं लूज करंट की समस्या को देखते हुए, बिजली विभाग को क्षेत्र में अपने कर्मचारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, पुलिस विभाग से भी क्षेत्र में सुरक्षात्मक बल तैनात करने का आग्रह किया गया है, जिससे हाथी-मानव द्वंद की किसी भी आशंका को रोका जा सके।
वन विभाग, लैलूंगा वन मंडल धर्मजयगढ़ ने सभी संबंधित विभागों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा जताई है, ताकि इंसानी जीवन और वन्य प्राणियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद