PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी ने कहा- पंजे-लालूटेन वालों ने लूट मचाई, बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया

PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस वर्ष का बिहार का पांचवां दौरा है

चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दशक में देश भर में चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं। आप कल्पना कीजिए चार करोड़ लोगों को पक्के घर मिला। इन घरों में सपने सजते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज भी बिहार के 50 हजार परिवार के लिए घर की किस्त जारी किए गए हैं। मेरे लिए दोहरी खुशी की बात यह है कि यह घर माताओं और बहनों के नाम पर है। मेरी जिन बेटियों के नाम पर कभी कोई संपत्ति नहीं होती थी, अब वह अपने घरों की मालकिन बन रही है। हमारी सरकार घर के साथ-साथ बिजली पानी की सुविधा भी दे रही है।
पीएम मोदी। –
जंगलराज लाने वाले फिर से सपना देख रहे
पीएम मोदी ने कहा कि इसी समय जंगलराज लाने वाले फिर से सपना देख रहे हैं कि बिहार के संसाधनों पर फिर से कब्जा कर सकें। इसके लिए वह तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आपको अपने भविष्य के लिए सतर्क रहना है। बिहार के विकास पर ब्रेक लगाने वालों को कोसों दूर रखना है। वो लोग हर चुनाव में यह लोग आकर बोलते थे कि गरीबी हटाओ-गरीबी हटाओ। लेकिन, आपने जब से एनडीए सरकार को मौका दिया तो पता चला कि गरीबी कम भी हो सकती है। देश की 25 करोड़ की आबादी गरीबी रेखा से बाहर आई है। विश्व के लोग अब तारीफ कर रहे हैं। बीते दशक में बिहार के करीब पौने चार करोड़ साथियों ने खुद को गरीबी से मुक्त किया है। आजादी के इतने दशकों बाद भी लोग गरीबी से दूर थे। यह इसलिए नहीं हुआ कि बिहार या देश के लोगों में मेहनत में कमी थी। इन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं दिया गया। लंबे समय के लिए कांग्रेस और राजद राज ने इन्हें गरीबी में धकेल दिया। इनके राज में गरीब को घर नहीं मिलता था। शिक्ष, स्वास्थ्य और राशन तक मुहैया नहीं होती थी। गैस कनेक्शन के लिए सांसदों की सिफारिश लगानी पड़ती थी। नौकरी बिना सिफारिश के नहीं मिलती थी।
पीएम मोदी बोले- गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई थी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के रहने वाले हर व्यक्ति के सबसे बड़ी बात, उसका स्वाभिमान होता है। कठिन से कठिन परिस्थिति में बिहारी भाई-बहन काम करके दिखाते हैं। वह कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई। इन लोगों ने ऐसी लूट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की पटरी पर लाई है। मैंन बिहारवासियों को विश्वास देने आया हूं कि हमने बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं और करते रहेंगे। लेकिन, इतने दिन शांत रहकर चुप होकर रहने वाला मोदी नहीं है। मुझे बिहार के और भी बहुत कुछ करना है। आपके लिए करना है। यहां के गांव और घर-घर के लिए करना है। यहां के नौजवान के लिए काम करना है।

पीएम मोदी ने लालू परिवार पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। उन्होंने कहा कि विश्व के सारे नेता भारत से काफी प्रभावित हैं। वह भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देख रहे हैं। इसमें बिहार की बड़ी भूमिका होने वाली है। बिहार समृद्ध होगा और देश के विकास में बड़ी भूमिका निभायेगा। मेरे इस विश्वास में आप सभी का सामर्थ्य है। आप सभी ने मिलकर जंगलराज का सफाया किया है। यहां के नौजवानों ने तो 20 साल पहले की बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कहानियों में सुनी है। जंगलराज ने बिहार का क्या हाल कर दिया था, वह जानते हैं। जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उस बिहार को पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था।

पीएम नरेंद्र मोदी।

पीएम मोदी ने राजेंद्र बाबू को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को भी याद किया। कहा कि सीवान, सासाराम, बक्सर, मोतिहारी, बेतिया और आरा जैसे बिहार के सारे इलाके फले-फूले इस दिशा में यह प्रोजेक्ट बड़ी भूमिका निभाएगी। इससे गरीब, वंचित, दलित महादलित और पिछड़े-अतिपिछड़े समाज के लोगों का विकास होगा। मैंने सभी को इन प्रोजेक्ट के लिए बधाई देता हूं। अभी कल ही बारिश हुई। सुबह भी बारिश हुई। इसके बावजूद आपलोग इतनी बड़ी संख्या में आए, इसके लिए मैं आपका हृदय से धन्यवाद करता हूं।

01:12 PM, 20-Jun-2025
आवास योजना की सौागत देते पीएम मोदी।
पीएम मोदी ने सौंपी पक्के मकान की चाबी
पीएम मोदी ने बिहारवासियों को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजानाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में कुल 51 हजार करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित किया। इसके अलावा 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपी गई। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे मिशन की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर कुल 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दिनों में दूसरी बार वे बिहार आ रहे हैं। पीएम के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

सीएम नीतीश कुमार बोले- बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे यह बात समझ लीजिए कि बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा। मैं एक बार फिर से पीएम मोदी का अभिनंदन और स्वागत करता हूं। उन्होंने बिहार को जो सौगातें दी है, उसके लिए भी मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *