नई दिल्ली: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है. सोनम को लेकर पूरे देश में रोष है और इस हादसे के बाद से लड़कों में शादी का डर बैठ रहा है. दरअसल, सोनम पर आरोप है कि उसने अपने पति राजा को हनीमून पर कॉन्ट्रैक्ट किलर से मरवा दिया. इस खबर के तेजी से फैलने के बाद सोनम ने खुद को पुलिस को सरेंडर कर अपना जुर्म कबूल लिया. इसके बाद राजा की शाही शादी की और घर में मातम के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस खौफनाक हादसे पर अब महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा का भी रिएक्शन आया है. जब कजरारे नैन वाली मोनालिसा से इस पर पूछा गया तो जानिए उन्होंने क्या कहा.
राजा के मर्डर पर क्या बोली मोनालिसा?
मोनालिसा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब मुझे इस बारे में पता चला, तो मुझे बहुत दुख हुआ, मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा, अगर उन्हें पसंद नहीं था, तो वह घरवालों को बोल सकती थीं, अगर बता देती तो कुछ फैसला हो जाता, लेकिन जो किया गलत किया, उनके मम्मी-पापा पर क्या गुजर रही होगी, मां को पता होता है कि कैसे बच्चे को 9 महीने पेट में रखती हैं, मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा, उनके घर में मातम छाया हुआ है, यह बहुत दुख की बात है’. बता दें, मोनालिसा इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.
महाकुंभ से हुई थी वायरल
जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले से मोनालिसा देखते ही देखते वायरल हो गई थीं. इस मेले में वह अपनी फैमिली संग रुद्राक्ष की माला बेच रही थीं कि तभी एक रिपोर्टर की नजर उन पर पड़ी और फिर वहां से उनके वायरल होने का सिलसिला शुरू हो गया. माहौल यह हो गया कि लोग महाकुंभ में मोनालिसा को देखने जाने लगे. इसके बाद वायरल गर्ल सबकुछ छोड़ अपने घर निकल गई, लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म के लिए साइन किया. इधर, सनोज मिश्रा पर रेप केस में कार्रवाई शुरू हुई तो मोनालिसा का दिल टूट गया. अब वह किसी और के साथ काम कर रही हैं.
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद