श्रीदेवी बनीं मोनालिसा, हुबहू एक्सप्रेशन के साथ की जबरदस्त एक्टिंग…

नई दिल्ली:

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब धीरे-धीरे स्टार बनने की ओर बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया पर तो वह पहले ही स्टार बन चुकी हैं और अब बस अपनी फिल्मों से उन्हें अपने फैंस पर कजरारे नैन का जादू चलाना है. मोनालिसा अब कैमरे के सामने भी एक्टिंग करना सीख गई है. इसकी प्रैक्टिस पर वह इंस्टा रील से कर रही हैं. मोनालिसा इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. अब तो मोनालिसा फिल्मों के डायलॉग पर भी अच्छी लिप सिंक कर लेती हैं. मोनालिसा को इस वीडियो में देख कह सकते हैं कि अब उनके हीरोइन बनने के दिन दूर नहीं .

श्रीदेवी बनीं मोनालिसा

इस वीडियो में वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म चालबाज के एक डायलॉग पर खूबसूरत एक्सप्रेशन के साथ लिप सिंक कर रही हैं. मोनालिसा कैमरे के सामने बैठकर और हाथ में मसकारा लिए इस डायलॉग पर लिप सिंक करती हुई दिख रही हैं. वह सिंपल लुक में हैं और सूट पहना हुआ है. इस वीडियो पर अब मोनालिसा के फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. 27 हजार से ज्यादा फैंस ने इस वीडियो को लाइक कर दिया है.
मोनालिसा पर अटका फैंस दिल

मोनालिसा के इस खूबसूरत वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, ‘बहुत ही सुंदर एक्टिंग’. दूसरे फैन ने लिखा है, ‘आपने अच्छी एक्टिंग की है’. तीसरा फैन लिखता है, ‘लगता है अब आप एक्टिंग सीख गई हैं’. कमेंट बॉक्स में फैंस ने मोनालिसा के लिए फायर और रेड हार्ट इमोजी की झड़ी लगा दी है. वहीं, कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो वायरल गर्ल के लिए कमेंट बॉक्स में गुलाब का फूल पोस्ट कर रहे हैं. मोनालिसा के बारे में बता दें, वह जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए वायरल हुई थीं.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *