मुंबई/ रायपुर : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद गहरा गया है। इस मामले को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने नाराज़गी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक औपचारिक पत्र लिखा है।
इस पत्र में FWICE ने दिलजीत दोसांझ, फिल्म के निर्माता गुणबीर सिंह सिद्धू, मनमोड़ सिद्धू और निर्देशक अमर हुंदल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फेडरेशन ने साफ तौर पर कहा है कि इन सभी का पासपोर्ट रद्द किया जाए, उनकी भारतीय नागरिकता खत्म की जाए और इन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए।
क्यों उठी इतनी आपत्ति?
फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर नजर आ रही हैं। वह पाकिस्तान की जानी-मानी टीवी और फिल्म अदाकारा हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन FWICE का कहना है कि हानिया आमिर का फिल्म में होना न सिर्फ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह राष्ट्र की भावनाओं के साथ सीधा खिलवाड़ भी है।
फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि हानिया आमिर भारत और भारतीय सेना के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में भारत के खिलाफ कई बार खुलकर ज़हर उगला है। FWICE ने कहा है कि जब देश में सीमा पार से आतंकवादी हमले हो रहे हैं, उस वक्त किसी पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म में लेना एक शर्मनाक विश्वासघात है।
read more- PM Modi: ‘भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं’….
“फिल्म इंडस्ट्री और राष्ट्रीय भावना का अपमान”
FWICE द्वारा जारी बयान में कहा गया,
“हम दिलजीत दोसांझ, गुणबीर सिंह सिद्धू, मनमोड़ सिद्धू और अमर हुंदल के इस कदम की कड़ी निंदा करते हैं। इन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री को काम देकर न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का अपमान किया है, बल्कि राष्ट्रीय भावना का भी उल्लंघन किया है। हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि इनका पासपोर्ट तुरंत रद्द किया जाए और इन्हें भारतीय नागरिक के अधिकारों से वंचित किया जाए।”
भारत में फिल्म रिलीज पर रोक की मांग
फेडरेशन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को भी अपील की है कि वे ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज़ की अनुमति न दें। बताया जा रहा है कि फिल्म केवल विदेशों में 27 जून को रिलीज़ की जाएगी। लेकिन इसके बावजूद भारत में इसके कलाकारों पर कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है।
पाक कलाकारों पर पहले से है अनौपचारिक बैन
गौरतलब है कि भारत में 2016 के उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर एक अनौपचारिक बैन लागू है। कई संगठनों और संस्थाओं ने स्पष्ट किया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता रहेगा, तब तक उसके कलाकारों के साथ भारत में कोई सांस्कृतिक या व्यावसायिक रिश्ता नहीं होना चाहिए। ऐसे में दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर की मौजूदगी ने पुराने घावों को फिर से कुरेद दिया है।
सोशल मीडिया पर भी उठी तीखी प्रतिक्रिया
जैसे ही यह खबर फैली, सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कुछ यूज़र्स ने उन्हें “राष्ट्र विरोधी” करार दिया, तो कुछ ने #BanSardaarJi3 ट्रेंड करना शुरू कर दिया। दिलजीत दोसांझ की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद