पंजाब/ रायपुर : पंजाब की सियासत उस वक्त गर्मा गई जब राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स केस में पंजाब पुलिस और विजिलेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी बुधवार सुबह की गई जब विजिलेंस और पुलिस की टीम ने राज्यभर में चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत 25 ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें से 9 ठिकाने मजीठिया से जुड़े अमृतसर के बताए जा रहे हैं।
विजिलेंस की अचानक रेड, मजीठिया का आरोप – “सरकार मेरी आवाज दबाना चाहती है”
अमृतसर स्थित मजीठिया के आवास पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद बिक्रम मजीठिया ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया और कहा,”सरकार मेरी आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। ये झूठा केस है, जिसकी कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।”उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार पहले भी उन पर झूठे ड्रग्स केस थोप चुकी है, जिसमें कुछ भी नहीं निकला, इसलिए अब उन्हें आय से अधिक संपत्ति के केस में फंसाया जा रहा है।
AAP विधायक ने खुद की सरकार पर उठाए सवाल
चौंकाने वाली बात यह रही कि आम आदमी पार्टी (AAP) के अपने ही विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इस छापेमारी की खुलकर आलोचना की। अमृतसर उत्तर से विधायक कुंवर विजय प्रताप ने कहा: “भले ही मजीठिया से मेरे वैचारिक मतभेद हों, लेकिन सुबह-सुबह किसी के घर पर छापा मारना नैतिक रूप से गलत है। यह किसी परिवार की गरिमा के खिलाफ है।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के वक्त जब मजीठिया जेल में थे, तो AAP सरकार ने न ही उनकी रिमांड मांगी थी और न ही पूछताछ की थी, बल्कि उनकी जमानत का समर्थन किया था।
“नोटिस देकर घर की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई”
कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि अब अचानक छापेमारी कर के घर की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है, जो केवल राजनीतिक मामला नहीं बल्कि नैतिकता और मानवता का भी सवाल है।
केजरीवाल का बयान – “बड़े से बड़ा नेता हो, बख्शा नहीं जाएगा”
इस पूरे मामले पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:”साफ संदेश है – चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो, अगर उसने ड्रग्स डीलरों को अपनी गाड़ियों में बिठाया है, तो वह भी नहीं बचेगा।”
उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार जिस तरीके से काम कर रही है, उससे साफ है कि अगली बार AAP पंजाब में 100 सीटें पार कर सकती है।
मजीठिया बोले – “सत्ता बदल सकती है, पर सच को कोई नहीं दबा सकता”
गिरफ्तारी के बाद मजीठिया ने सरकार को सीधा संदेश देते हुए कहा:“भगवंत मान जी, आप जितने भी कागज़ दिखा लीजिए, मैं न डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा सकती है। मैंने हमेशा पंजाब के हक में बोला है और आगे भी बोलता रहूंगा। मुझे यकीन है कि अंत में जीत सत्य की ही होगी।”
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद