अखिलेश यादव ने बीजेपी और सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर के लोग जानते हैं कि वहां विरासत गलियारा के नाम पर गोरख धंधा चल रहा है. अगर गोरखपुर वालों ने राज खोल दिया तो वहां हिरासत गलियारा बनाना पड़ेगा. विरासत गलियारे के निर्माण के लिए पुलिस प्रशासन लोगों पर दबाव बनाकर जबरदस्ती सहमति पत्र जारी करवा रहा है. गोरखपुर के लोगों को डराकर नहीं, बाजार की कीमत से मुआवजा दिया जाना चाहिए. साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि 2027 में अगर सपा की सरकार आती है तो गोरखपुर में विरासत नहीं बल्कि विकास का गलियारा बनवाएंगे.
read more- घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पति ने भाई-भतीजी को उतारा मौत के घाट…
बीजेपी के लोग काट रहे मलाई
अखिलेश यादव का आरोप है कि बीजेपी के लोग कॉरिडोर के नाम पर मलाई काट रहे हैं. हमारे आवास से 800 मीटर दूरी पर जमीन हड़पने का कार्य चल रहा है. पूर्व सीएम का दावा है कि लोकसभा चुनाव में वाराणसी और मथुरा में किसी तरह चुनाव जीत गए, लेकिन अयोध्या के लोगों ने बीजेपी को सबक सिखा दिया. लेकिन बीजेपी के लिए अगली बार अयोध्या की तरह मथुरा और गोरखपुर को जीतना मुश्किल होगा.
अखिलेश यादव का आरोप है कि गोरखपुर में कई सौ एकड़ जमीन हड़पी जा रही है. सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि सभी जगह भ्रष्टाचार की बात करने वालों को गोरखपुर नहीं दिखता. सिसोदिया नर्सिंग होम में भी भ्रष्टाचार हुआ है. साथ ही 17 साल के नाबालिग यूट्यूबर के साथ रेप हुआ है. रेप का आरोपी बीजेपी का बेहद खास है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही. जिस तरह से गोरखपुर में सपा के नेताओं को रोका गया और गाड़ियों पर पथराव हुआ, वह गलत है. अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सपा की सरकार में इस कांड के सभी आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
अखिलेश यादव आरोप है कि गोरखपुर का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया. अयोध्या में भी सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया था. जब अयोध्या में जमीन अधिग्रहण हो गया तब 8 साल बाद सर्किल रेट बढ़ाया गया. यही हाल गोरखपुर में भी हो रहा है. जब गोरखपुर में भी जमीन खरीद लेंगे तो सर्किल रेट बढ़ा देंगे. साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो लोग जातिवादी है जिन्होंने भगवान श्रीराम की जाति बताई उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है. बीजेपी की सरकार यूपी से 2027 में जा रही है. इसलिए आखिरी समय में सब लूट रहे हैं. कौन सी विभाग ऐसा है जहां लूट नहीं मची है. स्कूल मर्जर पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये बीजेपी सरकार की साजिश है. इस साजिश में चुनाव आयोग भी शामिल है. गरीब और पीडीए के लोगों का वोट न पड़े इसी को ध्यान में रखते हुए ये साजिश की जा रही है. कन्नौज में जो स्कूल हटाए जा रहे हैं, वहां BJP एक भी बूथ नहीं जीत पाई थी. आपने कुंदरकी, कानपुर, मीरापुर का चुनाव तो देखा होगा. वहां भी यही हाल है. यूपी में बीजेपी राज में दलितों, महिलाओ का सर्वाधिक उत्पीड़न हो रहा है.
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद