प्रयागराज/रायपुर। फूलपुर इलाके में एक नाबालिग किशोरी के साथ जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसे जिहादी प्रशिक्षण के लिए दबाव बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया, जिसके बाद दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस इन दोनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड जल्द ही लेने की तैयारी में है। वहीं, एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने जेल भेजे जाने से पहले आरोपियों दरकशा और कैफ से लंबी पूछताछ की है।
इसी बीच मामले के तीसरे आरोपी ताज की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस लगातार ताज के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। अधिकारियों का मानना है कि ताज की गिरफ्तारी के बाद केरल कनेक्शन से जुड़े कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में पूरी तरह जुटी हुई है।
मामला कैसे सामने आया?
यह मामला 30 जून को पुलिस के लिए बड़ी सफलता साबित हुआ था, जब उन्होंने आतंकी साजिश के एक नए मॉड्यूल का खुलासा किया। जांच में पता चला कि एक हिंदू नाबालिग लड़की को माइंडवॉश कर आतंकी बनाने की साजिश रची गई थी। इस साजिश के तहत किशोरी को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के साथ ही उसे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश की गई।
जांच में सामने आया पूरा सच
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान यह पता चला कि पीड़िता को उसकी मुस्लिम सहेली बहला-फुसलाकर केरल ले गई थी। दोनों पहले प्रयागराज से दिल्ली गईं और फिर वहां से ट्रेन द्वारा केरल पहुंचीं। केरल में पीड़िता की मुलाकात संदिग्ध लोगों से कराई गई और वहां उसका माइंडवॉश किया गया। आरोप है कि किशोरी को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की योजना बनाई गई थी।
एटीएस की भूमिका
एटीएस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की है। जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि इस साजिश के पीछे एक बड़े आतंकी नेटवर्क का हाथ हो सकता है, जिसकी तह तक पहुंचना अभी बाकी है। वहीं, ताज की गिरफ्तारी से इस मामले की गुत्थी और ज्यादा साफ हो सकती है।
प्रयागराज पुलिस और एटीएस दोनों मिलकर इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं ताकि ऐसी नाबालिगों को आतंकवादी साजिशों से बचाया जा सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद