नई दिल्ली/रायपुर: भारतीय सेना के उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चीन, पाकिस्तान को भारत की अग्रिम तैनाती और तैयारियों का लाइव डेटा लीक कर रहा था, जिससे दुश्मन को हमारे ऑपरेशनल मूवमेंट्स की जानकारी मिल रही थी।
फिक्की द्वारा आयोजित ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज’ कार्यक्रम में बोलते हुए जनरल सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत एक साथ तीन दुश्मनों—पाकिस्तान, चीन और तुर्किए—से जूझ रहा था। पाकिस्तान अग्रिम मोर्चे पर था, जबकि चीन तकनीकी और हथियारों की मदद से उसकी पीठ थपथपा रहा था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की 81% सैन्य क्षमता चीन पर आधारित है और ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने पाकिस्तान को हथियारों की प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल किया।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान में 21 टारगेट चिह्नित किए थे, जिनमें से 9 को सटीकता से निशाना बनाया गया, और यह फैसला ऑपरेशन से ऐन पहले लिया गया था। इस अभियान में तीनों सेनाओं की एकीकृत कार्रवाई ने यह संदेश दिया कि भारत अब किसी भी उकसावे का करारा जवाब देने को तैयार है।
एयर डिफेंस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आगे के युद्धों में आबादी वाले क्षेत्रों की रक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा।
जनरल सिंह ने संघर्षविराम को पाकिस्तान की रणनीतिक मजबूरी करार दिया और कहा कि उसे अहसास हो गया था कि भारत का जवाब और भी ज़्यादा निर्णायक हो सकता है।
इस ऑपरेशन ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब आतंकवाद और सीमापार हमलों पर चुप नहीं रहेगा – जवाब भी देगा और संदेश भी।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
