चेन्नई/रायपुर : चेन्नई के पॉश नीलांकराई इलाके में बुधवार सुबह उस वक्त हलचल मच गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अरुणा के घर छापेमारी की। अभिनेत्री अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता, कपालीश्वर नगर स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं।
ईडी की टीम करीब दस अधिकारियों के साथ तीन गाड़ियों में पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें आरोप है कि मनमोहन गुप्ता की इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी के माध्यम से अवैध तरीके से पैसों का लेनदेन किया गया है।
अरुणा तमिल और तेलुगु फिल्मों में एक जाना-पहचाना नाम हैं। वह निर्देशक भारतीराजा की फिल्म ‘कल्लुक्कुल ईरम’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ चुकी हैं। वहीं, उनके पति मनमोहन गुप्ता की कंपनी हाई-एंड होम डेकोरेशन के क्षेत्र में काम करती है।
जांच के दौरान ईडी अधिकारियों को कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या इन पैसों का उपयोग किसी अवैध गतिविधि में किया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर वे मनमोहन गुप्ता के अन्य ठिकानों—जैसे ऑफिस या दूसरे आवासों—पर भी कार्रवाई कर सकते हैं। फिलहाल छापेमारी केवल उनके नीलांकराई स्थित घर पर जारी है।
इस घटनाक्रम से स्थानीय इलाके में हलचल बढ़ गई है और लोग लगातार अपने स्तर पर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और अधिकारी आगे की जानकारी आने के बाद ही कोई ठोस निष्कर्ष निकालने की बात कह रहे हैं।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
