सेना के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी मामले में कोर्ट में पेश हुए नेता प्रतिपक्ष, फिर 5 मिनट में ऐसे मिली जमानत…

लखनऊ/रायपुर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कथित तौर पर सेना के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. इसी मामले में राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया. हालांकि, 5 मिनट बाद ही राहुल गांधी को जमानत मिल गई. कोर्ट ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर जमानत दी है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी के लिए ममता का गला घोंटा : निर्दयी मां ने सात साल की बच्ची की हत्या, पूर्व पति को फंसाने की रची थी साजिश
बता दें कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव नामक सख्स ने लखनऊ की एक अदालत में परिवाद दाखिल किया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसकी सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया था. इस मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी के पेश न होने पर समन भी जारी किया था. जिस पर राहुल गांधी के वकील ने पेशी में छूट देने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम की बढ़ी मुश्किलें, 23 साल पुराने संगीन मामले में अब कोर्ट का कसता नजर आ रहा शिकंजा…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था, चीनी सैनिक भारतीय जवानों को पीटते हैं और कोई सवाल नहीं करता. इसी मामले को लेकर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था. हालांकि, इस मामले को लेकर राहुल गांधी का कहना था कि दुर्भावनापूर्ण मंशा के तहत शिकायत की गई है.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *