पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, झारखंड में देश की पहली माइनिंग टूरिज्म योजना लॉन्च…

झारखंड/रायपुर: झारखंड अपनी खनिज संपदा और खनन क्षेत्र के लिए देश भर में जाना जाता है। यहीं वजह है कि अब यहां की ऐतिहासिक विरासत को पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा में हेमंत सोरेन सरकार कदम बढ़ा रही है. जानकारी के अनुसार झारखंड पर्यटन विकास निगम (JTDC) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के सहयोग से देश में पहली बार माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत की जा रही है. हेमंत सोरेन सरकार के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है. सरकार के इस कदम से पिछड़े राज्य की अपनी छवि से निकलने में झारखंड को न केवल मदद मिलेगी बल्कि राज्य में राजस्व और रोजगार भी बढ़ेगा. झारखंड लंबे समय से कोयला, लौह अयस्क और अन्य खनिजों की खदानों के लिए प्रसिद्ध रहा है. अब सरकार की योजना है कि इन खदानों की विरासत और खनन की प्रक्रिया को पर्यटन के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया जाए, ताकि राज्य में थीम आधारित और सतत पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

इस माइनिंग टूरिज्म परियोजना के तहत पर्यटकों को कोयला खदानों, खनन से जुड़ी प्रक्रियाओं, उपकरणों और खनन से जुड़ी ऐतिहासिक विशेषताओं का प्रत्यक्ष अनुभव करने का मौका मिलेगा.इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए 21 जुलाई को रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में MOU पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार और दोनों संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.इस दौरान पर्यटक खनन क्षेत्रों में जाकर वहां के भूगोल, खनन की तकनीकों और उसके ऐतिहासिक पहलुओं को भी देख और समझ सकेंगे. परियोजना के तहत तीन सर्किट बनाए जा रहे हैं, जिनमें पर्यटकों को रांची से ले जाकर खनन क्षेत्रों और आस-पास के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराकर वापस रांची लाया जाएगा.

इन सर्किट में पिपरवार का कायाकल्प वाटिका, रे अंडरग्राउंड माइंस, तिरू फॉल, नॉर्थ उरीमारी माइंस, पलानी फॉल्स, पतरातू वाटर पार्क, सिकिदिरी घाटी, रजरप्पा मंदिर, भुरकुंडा माइंस, पतरातू डैम और पतरातू घाटी जैसे स्थल शामिल होंगे. पर्यटकों को दिए जाने वाले पैकेज में नाश्ते से लेकर लंच तक की व्यवस्था की जाएगी. झारखंड सरकार का मानना है कि माइनिंग टूरिज्म की यह पहल राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगी और राज्य के पर्यटन राजस्व में भी इजाफा होगा. इसके साथ ही लोग झारखंड की खनन संस्कृति और विरासत से सीधे जुड़ सकेंगे.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *