Vikram Misri US Visit: विदेश सचिव विक्रम मिस्री 27 से 29 मई तक अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरवरी में हुई अमेरिका यात्रा का फॉलो-अप है, जिसमें दोनों देशों ने सैन्य साझेदारी, प्रौद्योगिकी सहयोग और व्यापार विस्तार के लिए “भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट” की शुरुआत की थी।
Vikram Misri US Visit: हालांकि, इस बार मिस्री की यात्रा को और भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद हो रही है। माना जा रहा है कि विदेश सचिव इस दौरे पर भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति और पाकिस्तान व पीओके में हुए सटीक हमलों पर अमेरिकी पक्ष को भारत का रुख स्पष्ट करेंगे।
Vikram Misri US Visit: भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद अपनी रणनीति को और आक्रामक बनाया है। इसके जवाब में 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के जवाबी हमलों को भी कड़े प्रतिरोध के साथ संभाला।
Vikram Misri US Visit: भारत अब दुनिया भर में अपनी आतंकरोधी नीति को मुखर रूप से प्रस्तुत कर रहा है। 7 संसदीय प्रतिनिधिमंडलों को 33 देशों की राजधानियों में भेजा गया है, ताकि दुनिया को भारत का स्पष्ट संदेश मिले – आतंकवाद पर अब कोई समझौता नहीं।
Vikram Misri US Visit: मिस्री का यह दौरा न केवल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति को वैश्विक मंच पर मजबूती से रखने का भी माध्यम है।
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद