नोएडा: नोएडा के सर्फाबाद गांव में कुत्ते को बिस्कुट खिलाने के मामूली विवाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद की गई है. दरअसल सोमवार देर शाम एक निजी अखबार के फोटो जर्नलिस्ट प्रमोद शर्मा पर दीपक नामक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-113 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हमले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर SHO, ACP, ADCP और DCP समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए और साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार जिला अस्पताल में इकट्ठा हो गए. जानकारी के अनुसार प्रमोद शर्मा देर शाम अपने दफ्तर से घर लौटे थे. जैसे ही वह सर्फाबाद स्थित अपने घर के बाहर कार में पहुंचे, तभी दीपक ने गाड़ी के खुले शीशे से अंदर हाथ डालते हुए चाकू से हमला कर दिया.
गनीमत रहा कि चाकू गर्दन के नीचे लगा. हालांकि, इस हमले से प्रमोद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी दीपक मौके से फरार हो गया था. सर्फाबाद चौकी प्रभारी विशाल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटीं. देर रात चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल हुआ, युवक दीपक ही निकला.
पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर पहले से करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, अस्पताल में इलाज के बाद मंगलवार को पत्रकार प्रमोद शर्मा को छुट्टी दे दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
