ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में माओवादियों द्वारा लूटे गए लगभग 4 टन विस्फोटक में से सुरक्षा बलों ने अब तक लगभग 3.6 टन विस्फोटक बरामद कर लिया है। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी। गत 27 मई को माओवादियों ने के. बालंग इलाके में बांको पत्थर खदान से विस्फोटक ले जा रहे एक ट्रक को लूट लिया था, जिसमें अधिकतर जिलेटिन था। इस घटना के बाद ओडिशा पुलिस ने सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और कोबरा इकाई के साथ मिलकर झारखंड के सारंडा जंगल में एक संयुक्त अभियान चलाया।
read more- महाकुंभ मेले में करोड़ों का घोटाला, अमिताभ ठाकुर ने की जांच और कार्रवाई की मांग…
डीआईजी (पश्चिमी रेंज) बृजेश राय ने बताया कि मंगलवार रात अभियान के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने 1,000 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया। इससे पहले सोमवार को भी लगभग 2.5 टन विस्फोटक बरामद किया गया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इससे पहले लगभग 157 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि विस्फोटक घने जंगल में छिपाकर रखा गया था। राय ने बताया, “झारखंड से सटे घने जंगल में तलाशी अभियान जारी है।” इस बीच, ओडिशा पुलिस की एसआईटी ने मंगलवार को विस्फोटक गोदाम के मालिक श्रवण अग्रवाल और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की विभागीय जांच के आदेश
अस्पताल के अधीक्षक सुशांत कुमार साहू ने बताया कि मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। मंगलवार रात जिन मरीजों की मौत हुई, वे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे। प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लगता कि मौत किसी गलत टीके के कारण हुई। हालांकि, हम आरोपों की जांच करेंगे।” अधिकारियों के मुताबिक, तीन मरीजों की मौत गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में हुई, जबकि दो अन्य ने सामान्य वॉर्ड में दम तोड़ दिया। (इनपुट- भाषा)
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
