चलती ट्रेन से अलग हुए मालगाड़ी के डिब्बे, दलपतपुर स्टेशन के पास हुआ हादसा, यात्री परेशान…

मुरादाबाद: मुरादाबाद से सीतापुर जा रही एक मालगाड़ी में सोमवार को बड़ा तकनीकी खामी सामने आई. उसके डिब्बे चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गए. यह घटना चमरौआ रेलवे फाटक संख्या 410 के पास बताई जा रही है. जो दलपतपुर स्टेशन के आगे स्थित है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंजन आगे निकल गया जबकि डिब्बे ट्रैक पर ही छूट गए. चालक और गार्ड की सतर्कता से तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया.

इसे भी पढ़ें : CM रेखा गुप्ता की बड़ी पहल, दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को सिखाई जाएंगी गैर-हिंदी भाषाएं…

घटना के चलते कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि गनीमत रही कि ट्रैक पर उस समय कोई अन्य ट्रेन मौजूद नहीं थी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल रेलवे विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *