दिल्ली / अहमदाबाद: अहमदाबाद प्लेन हादसे में 275 लोगों की जाने के बाद शोख की लहर अभी भी जारी है। विमान हादसे को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच AISATS के दफ्तर में हुई एक पार्टी सुर्खियों में है, इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। यह पार्टी ऐसे समय में आयोजित बताई जा रही है, जब एयर इंडिया और टाटा समूह गुजरात हादसे पर शोक जता रहे थे। वायरल वीडियो के तूल पकड़ने के बाद लोगों ने Air India के इस आयोजन को असंवेदनशील और अमानवीय करार दिया है। मामले के वायरल होने पर Air India ने चार अधिकारियों पर कार्रवाई की है, उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
Air India की पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद टाटा समूह और AISATS ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने साफ किया है कि मामला सामने आने के बाद चार सीनियर अधिकारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनमें कंपनी के COO (मुख्य परिचालन अधिकारी) और दो सीनियर वाइस प्रेसीडेंट शामिल हैं।
READ MORE- Iran Israel War: इज़राइल की खुफिया कोशिश: खामनेई को मारने की साजिश, क्यों नाकाम रहा मोसाद?
जानकारी के मुताबिक Air India SATS Airport Services Pvt. Ltd. (AISATS) एक संयुक्त उपक्रम है, जो टाटा समूह और SATS Ltd. (सिंगापुर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विसेज) के बीच साझेदारी के तहत चलता है। यह भारत में एयरलाइंस के ग्राउंड हैंडलिंग, कैटरिंग और अन्य यात्रियों से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है। AI‑171 विमान हादसे के कुछ ही दिन बाद AISATS के ऑफिस में हुई यह पार्टी कर्मचारियों की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ी करती है। यह विशेष रूप से तब और भी गंभीर हो जाती है, जब पूरी इंडस्ट्री शोक में है और कंपनी को खुद ही प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करनी चाहिए।
एयर इंडिया की फ्लाइट 171 सैकड़ों घर‑परिवारों के लिए मुसीबत बनकर आई है। कई पीड़ित परिवार अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं, अपनों के खोने के बाद उनकी स्थिति दयनीय है, जबकि DGCA समेत कई अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियाँ अहमदाबाद प्लेन क्रैश की छानबीन में जुटी हैं। ऐसे समय में एयर इंडिया स्टाफ की मस्ती‑भरी पार्टी लोगों की आँखों की किरकिरी बनी हुई है। वहीं, टाटा और AISATS ने आधिकारिक बयान जारी करके अपनी सफाई दी है। AISATS की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि AISATS AI‑171 के दुखद नुकसान से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता में है और हाल ही में एक आंतरिक वीडियो में दिखाए गए इस फैसले की चूक पर गहरा खेद है।
AISATS ने कहा है कि यह व्यवहार हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। बता दें कि अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश में कुल 259 (विभिन्न रिपोर्टों में 259‑270) लोगों की मौत हो गई थी, इनमें सिर्फ 1 व्यक्ति बचा है। इसके बाद एयर इंडिया ने हर मृत व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। फिलहाल यह वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद