नई दिल्ली/रायपुर। फ्रांस में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शुक्रवार को पेरिस सहित देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। फ्रांसीसी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पेरिस के चार्ल्स डी गॉल, ओर्ली और ब्यूवैस हवाई अड्डों से करीब 40 प्रतिशत उड़ानें रद्द करने का निर्देश दिया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गर्मियों की छुट्टियों के व्यस्त सीजन के बीच आई इस हड़ताल ने हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर पानी फेर दिया है। एयरलाइंस रयानएयर ने अकेले 400 से अधिक उड़ानों को रद्द किया है, जिससे करीब 70,000 यात्री प्रभावित हुए हैं। एयरलाइन ने कहा कि फ्रांस के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली उसकी अधिकतर उड़ानें भी प्रभावित होंगी। कंपनी ने यूरोपीय संघ से हवाई यातायात नियमों में सुधार की मांग की है।
फ्रांस की प्रमुख एयर ट्रैफिक यूनियनों में से एक UNSA-ICNA का कहना है कि वर्तमान स्टाफ मौजूदा एयर ट्रैफिक दबाव को झेलने में अक्षम है और वेतन में बढ़ती महंगाई के मुकाबले कोई सुधार नहीं हुआ है। यूनियन ने हाल ही में प्रस्तावित उन सुधारों का भी विरोध किया है, जिनका मकसद एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की निगरानी को और कड़ा करना है। यह प्रस्ताव हाल ही में बोर्डो एयरपोर्ट पर एक टक्कर की घटना के बाद लाया गया है।
फ्रांस के परिवहन मंत्री फिलिप टैबरोट ने हड़ताल के समय और मांगों को “गैर-जिम्मेदाराना और अस्वीकार्य” करार देते हुए कहा कि यात्रियों की तकलीफ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
इस बीच, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी फ्रांसीसी हवाई अड्डों पर देरी और उड़ानों की रद्दीकरण की स्थिति बनी रह सकती है।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
