सोनीपत / रायपुर : सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है।
सोनीपत के जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर पर वीरवार की रात स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर हो गई स्कार्पियो में चेचेरे भाईयों समेत चार लोग सवार थे। जिनमें तीन की मौत हो गई। एक हालत गंभीर बनी हुई है। स्कार्पियो अधिक रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई थी और डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड टली गई। वहां से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।
मुरथल में पराठे खाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात साढ़े 11 बजे के आसपास जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास रफ्तार तेज होन के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलटी मारते हुए दूसरी साइड पहुंच गई। वहां एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंस उसके भाई आदित्य एवं सचिन की मौत हो गई। विशाल की हालत गंभीर बनी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दु्र्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लिए। सचिन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों को मौत के बाद घर में मातम छा गया । घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। घायल विशाल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Author Profile
Latest entries
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
BengaluruDecember 2, 2025“नाश्ते की राजनीति” सिद्धारमैया-डीके की बढ़ती नज़दीकियां, CM बदलाव पर खुला जवाब…
mumbaiDecember 2, 2025ED Raid Al-Falah University : मेडिकल कॉलेज के बाद पब्लिक-धार्मिक ट्रस्ट अब ईडी के रडार पर, छापेमारी का नया दौर…
