छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने दिया इस्तीफा, पिछले साल ही सरकार ने की थी नियुक्ति

Spread the love
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर प्रदेश में हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने इस्तीफा राज्यपाल रामेन डेका को सौंप दिया है, उनके इस्तीफे के बाद सरकार और कानूनी हलकों में लगातार बैठकें जारी है. महाधिवक्ता भारत का इस्तीफा एक बड़ा प्रशासनिक और राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है. हाईलेवल पर चल रही मीटिंग और कानूनी सलाह-मशविरे के बीच इस मुद्दे पर जल्द स्पष्ट बयान आने की संभावना है। बता दें कि जनवरी 2024 में राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति की थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद विधि विधायी विभाग ने पदस्थापना आदेश जारी किया था।
प्रफुल्ल एन भारत ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है, कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मिले सहयोग के लिए मैं कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। मैं उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं। मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिला। इसके साथ ही मैं राज्यपाल का भी आभारी हूं कि आपने मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *