मुंबई / रायपुर : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना (ठाकरे गुट) नेता आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत मिली है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में साफ किया कि दिशा सालियान की मौत हत्या नहीं थी और उनके साथ किसी भी तरह का यौन शोषण नहीं हुआ था।
पुलिस ने यह बयान दिशा के पिता सतीश सालियान की उस याचिका के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। हलफनामे में पुलिस ने कहा कि मेडिकल और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि दिशा ने आत्महत्या की थी। साथ ही यह भी कहा गया कि आदित्य ठाकरे के खिलाफ लगाए गए आरोपों का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं मिला।
READ MORE- घाना की संसद में पीएम मोदी का संबोधन, कहा-लोकतंत्र सिस्टम नहीं संस्कार है…
बीजेपी नेताओं ने लगाए थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि दिशा की मौत के बाद भाजपा नेताओं नारायण राणे और नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था और उनका नार्को टेस्ट करवाने की मांग भी की थी।
शिवसेना (उद्धव गुट) का पलटवार
अब जब पुलिस की जांच में ठाकरे को क्लीन चिट मिल गई है, तो शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नितेश राणे, एकनाथ शिंदे और अन्य भाजपा नेताओं को आदित्य ठाकरे और शिवसेना से माफी मांगनी चाहिए।”
पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद यह मामला एक बार फिर राजनीतिक तकरार का मुद्दा बन गया है, लेकिन आदित्य ठाकरे के लिए यह कानूनी तौर पर बड़ी राहत मानी जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
BengaluruDecember 2, 2025“नाश्ते की राजनीति” सिद्धारमैया-डीके की बढ़ती नज़दीकियां, CM बदलाव पर खुला जवाब…
mumbaiDecember 2, 2025ED Raid Al-Falah University : मेडिकल कॉलेज के बाद पब्लिक-धार्मिक ट्रस्ट अब ईडी के रडार पर, छापेमारी का नया दौर…
