दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, मुंबई पुलिस ने कोर्ट में कहा– हत्या या यौन शोषण के कोई सबूत नहीं…

मुंबई / रायपुर : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना (ठाकरे गुट) नेता आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत मिली है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में साफ किया कि दिशा सालियान की मौत हत्या नहीं थी और उनके साथ किसी भी तरह का यौन शोषण नहीं हुआ था।

पुलिस ने यह बयान दिशा के पिता सतीश सालियान की उस याचिका के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। हलफनामे में पुलिस ने कहा कि मेडिकल और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि दिशा ने आत्महत्या की थी। साथ ही यह भी कहा गया कि आदित्य ठाकरे के खिलाफ लगाए गए आरोपों का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं मिला।

READ MORE- घाना की संसद में पीएम मोदी का संबोधन, कहा-लोकतंत्र सिस्टम नहीं संस्कार है…

बीजेपी नेताओं ने लगाए थे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि दिशा की मौत के बाद भाजपा नेताओं नारायण राणे और नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था और उनका नार्को टेस्ट करवाने की मांग भी की थी।

शिवसेना (उद्धव गुट) का पलटवार

अब जब पुलिस की जांच में ठाकरे को क्लीन चिट मिल गई है, तो शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नितेश राणे, एकनाथ शिंदे और अन्य भाजपा नेताओं को आदित्य ठाकरे और शिवसेना से माफी मांगनी चाहिए।”

पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद यह मामला एक बार फिर राजनीतिक तकरार का मुद्दा बन गया है, लेकिन आदित्य ठाकरे के लिए यह कानूनी तौर पर बड़ी राहत मानी जा रही है।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *