Corona Cases In India: थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5700 के पार…

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो केवल 15 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों में 20 गुना वृद्धि देखने को मिली है। देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 5,755 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटों में चार लोगों की जान गई है।

पिछले 24 घंटे में 391 मामले सामने आए हैं। वहीं 760 लोग कोरोना ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल बना हुआ है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। 

राज्यों में कोरोना अपडेट
इंदौर (म.प्र.): 5 नए मामले सामने आए, कुल एक्टिव केस 20।
कर्नाटक: दावणगेरे में एक व्यक्ति की मौत, राज्य में अब तक कुल 7 मौतें.
महाराष्ट्र: 114 नए मामले, अब तक कुल 1,276 केस और 18 मौतें.
गुजरात: 119 नए मामले, कुल 508 एक्टिव केस; 18 अस्पताल में भर्ती.
ओडिशा: पिछले 7 दिनों में 23 नए मामले सामने आए.
छत्तीसगढ़: अब तक कुल 50 लोग संक्रमित, सभी में हल्के लक्षण.

तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मॉक ड्रिल के जरिए अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है

 

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *