Mahakumbh: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को पत्र भेजकर कुंभ में वायरलेस सेट की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार कुंभ मेले के वायरलेस सेट खरीद के संबंध में करोड़ों के घोटाले के तथ्य सामने आए हैं.
नवंबर 2024 में जेम पोर्टल के माध्यम से काफी कम कीमत पर टेंडर प्राप्त हुए. पुलिस टेलीकॉम के अफसरों द्वारा इस जेम टेंडर को छिपाकर 06 दिसंबर 2024 को दोबारा उन्हीं मामलों में बड़ी दरों पर क्रय आदेश किया गया. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन्हें प्राप्त कराए गए तीन मामले में डिजिटल बेस मोबाइल सेट की कीमत जो पहले 37713 रुपए आई थी, उसे 39928 में क्रय किया गया. इस प्रकार 5300 ट्रांसफर रिसेट खरीदने में लगभग 1.17 करोड़ का घोटाला हुआ.
read more– लड़के के प्यार में लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश, पानी के टंकी में चढ़कर जमकर काटा बवाल…
इसी प्रकार पूर्व में हैंडहेल्ड सेट के लिए 33700 का न्यूनतम दर आया था, जिसे 35700 में खरीदा गया और इस प्रकार 4451 हैंडहेल्ड सेट के लिए 85.4 लाख का घोटाला हुआ. पूर्व में डिजिटल रिपीटर सेट के लिए रुपए 107840 का रेट आया था, जिसे बाद में 224560 नियत किया गया और 74 डिजिटल रिपीटर सेट खरीदने में 86.3 लाख का घोटाला हुआ. इस प्रकार मात्र इन 3 समान पर 2.89 करोड़ का घोटाला हुआ. अमिताभ ठाकुर ने इन तथ्यों के आधार पर 6 दिसंबर 2024 को पुलिस टेलीकॉम द्वारा कुंभ के लिए किए गए सभी क्रय आदेश की जांच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
