24 नवंबर की शाम से बंद हो जाएंगे रामलला के दर्शन, जानें फिर कब होंगे रामलला के दीदार ?

Spread the love

नई दिल्ली: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में 25 नवंबर को विशेष ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इस दिन राम मंदिर के मुख्य शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के कारण 24 नवंबर की शाम से ही श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद 26 नवंबर से दोबारा अपने निर्धारित समय से सुबह सात बजे से श्रद्दालु अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे. यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा साझा की गई है.

चंपत राय ने बताया, कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पूरे देश को न्योता दिया गया था, लेकिन इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश को वरियता दी गई है. इस कार्यक्रम में सीमित लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है, क्योंकि मंदिर में निर्माण बहुत ज्यादा हो गया है. इस वजह से मंदिर में बैठने की जगह कम हो गई है. ध्वजारोहण के दिन यानी 25 नवंबर को सुबह आठ बजे मंदिर में प्रवेश शुरू हो जाएगा. सुबह 9 बजे तक ही मंदिर में प्रवेश हो सकेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ यूपी की रज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत की भी मौजूदगी होगी. कार्यक्रम दोपहर दो बजे तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद आमंत्रित आथितियों को लाइन में लगाकर दर्शन कराया जाएगा.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *