एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज 33 साल की हो गई है. अपने 33वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने भगवान राधा-कृष्ण का दर्शनकर आर्शिवाद लिया है. मंदिर से एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर किया है. इन फोटोज में उनके साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय और एक लड़की भी नजर आ रही है.
बता दें कि अपने जन्मदिन पर दिशा पाटनी (Disha Patani) ने राधा-कृष्णा के मंदिर में जाकर उनके दर्शन किया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दो खास तस्वीरें शेयर की हैं. दिशा ने पहली तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ब्लेस्ड मॉर्निंग’ और वहीं दूसरी तस्वीर के साथ लिखा, ‘हरे कृष्णा.’

दिशा और मौनी का लुक
राधा-कृष्णा के मंदिर पहुंची दिशा पाटनी (Disha Patani) को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत बेबी पिंक रंग का सूट पहन रखा है. वहीं, मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इस दौरान सफेद रंग की साड़ी पहन रखा है. इस साड़ी में लाल रंग के फूल बना हुआ है.
मौनी ने दिशा के जन्मदिन पर किया खास पोस्ट
बता दें कि मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी खास दोस्त दिशा पाटनी (Disha Patani) को एक प्यारा पोस्ट शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है. कई शानदार तस्वीरें को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी रहस्यमयी, आकर्षक, सबसे खूबसूरत छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्रिंसपेसा. आपको बनाने वाली सभी विशेषताओं और तत्वों से प्यार करती हूं. प्रार्थना करें कि भगवान आपको वह सब कुछ दे जो आपका बहुत ज़्यादा सोचने वाला दिमाग और गहरा प्यार करने वाला दिल चाहता है. यह बहन के लिए है जो आंशिक रूप से देवी और 3/4 निंजा योद्धा है.’
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद