रामपुर: एक पिता ऐसा भी, जिसने अपनी प्रेमिका को अपने बेटे की पत्नी बनाने की प्लानिंग कर डाली. ताकि उसका लव अफेयर छुपा रहे और परिवार में किसी को शक भी न हो. अपने लव अफेयर को छुपाने के लिए शकील नाम के एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे का निकाह अपनी प्रेमिका से तय कर दिया. परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. शकील की पत्नी को शक था कि उसकी होने वाली बहू से पति का अफेयर चल रहा है. उसने अपने रिश्तेदारों को भी ये बात बताई. लेकिन परिवार में किसी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ. हालांकि शकील के बेटे ने अपने पिता की करतूत के सबूत इकट्ठा किए और परिवार के सामने रख दिए. अपनी पोल खुलती देख शकील ने फिर जो किया उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. ये मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है.
शकील की लव स्टोर

रामपुर के बांसनगली गांव के रहने वाले शकील ने अपने नाबालिग बेटा का रिश्ते 18 साल की लड़की से तय किया था. शकील की पत्नी के अनुसार वो अपने बेटा का रिश्ता नहीं करना चाहती थी. लेकिन शकील नहीं माना. शकील ने अपनी बात मनवाने के लिए बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट की. उनपर दबाव बनाया और लड़की के साथ रिश्ता तय कर दिया.

ये कहानी यहां खत्म नहीं हुई, अपने नाबालिग बेटे के साथ जबरदस्ती रिश्ता तय कराने के बाद शकील होनेवाली बहू से मोबाइल पर दिन रात बात करने लगा. शकील के परिवारवालों ने इसका विरोध किया. मगर शकील ने किसी की नहीं सुनी और परिवार वालों के साथ फिर मारपीट शुरू कर दी. पिता की आशिकी पता चलने के बाद बेटे ने निकाह करने से मना कर दिया. ऐसे में शकील घर में रखे पैसे और सोना लेकर भाग गया और अपनी होनेवाली बहू को ही अपनी दुल्हन बना लिया. शकील के बेटे के अनुसार उसके दादा-दादी को सब पता था. उन्होंने इस पूरे कांड में पिता का साथ दिया और निकाह में पूरी मदद की.
)
शकील की पत्नी
बहू की जगह मिली सौतन
शकील की पत्नी के अनुसार इस कहानी को चलते हुए तीन साल हो गए हैं. मुझे ये मारने लगे. उस लड़की के लिए मुझे मारा करते थे. ये दो बार पकड़े गए थे. इनको मना किया लेकिन ये नहीं माने. पकड़े जाने के बाद इन्होंने कहा कि बेटे का निकाह उससे करना है. हम लोग नहीं माने. इन्होंने हमारी साथ मारपीट की और रिश्ते के लिए हम सबको राजी करवा लिया. मेरा बेटा 15 साल का है. इलाके के लोगों को इनकी कहानी पता है. रिश्ते होने के बाद भी ये नहीं माने. बहू से कोई भी ससुर इतनी बात नहीं करता है. ये पूरा दिन उसके साथ वीडियो कॉल करते थे. पहले मेरी बात किसी न नहीं मानी. मैंने और बेटे ने इनके खिलाफ सबूत जमा किए. जिसके बाद ये भाग गए.
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद