क्या है मामला?
दरअसल, महिला यात्री हीरल मोहनभाई की सीट 20F थी, लेकिन महिला ने पहली पंक्ति में ही अपना सामान रख दिया था। जिसके बाद केबिन क्रू ने बैग को अपनी सीट के पास ओवरहेड कम्पार्टमेंट में रखने को कहा तो महिला यात्री ने मना कर दिया।
महिला ने साथी यात्रियों पर भी चिल्लाया
इस दौरान कई साथी यात्रियों ने हीरल मोहनभाई को समझाने की कोशिश की तो महिला ने उन लोगों पर भी चिल्लाना शुरू कर दिया। इस बीच स्थिति तब और बिगड़ गई जब महिला ने कथित तौर पर विमान को क्रैश करने की धमकी दे दी।
किन धाराओं में मामला हुआ दर्ज?
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हीरल मोहनभाई ने केआईए पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार और हाथापाई की। हालांकि, उनके पति ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उन्होंने चिकित्सा अभ्यास करना बंद कर दिया है।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
