रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में डस्टबिन से भ्रूण मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ अस्पताल के इमरजेंसी गेट के बाहर डस्टबिन में एक नवजात भ्रूण का शव पाया गया, जो पॉलीथिन में लिपटा हुआ था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में फुटेज में यह देखा गया, कि बुर्का पहनी 2 महिलाएं कचरे के डिब्बे के पास आकर भ्रूण को फेंकती हुई नजर आ रही हैं.

फुटेज में यह भी देखा गया, कि इन महिलाओं को दो पुरुष स्कूटी से उतारकर गए थे। पुलिस का मानना है, कि इस घटना में ये पुरुष भी शामिल हो सकते हैं। मौदहापारा थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस पूरे अस्पताल परिसर में लगे CCTV फुटेज और स्टाफ से पूछताछ के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर रही है। फिलहाल दोनों महिलाएं अज्ञात हैं और उनकी पहचान के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
