महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे के मावल तालुका का देहू येलवाड़ी सड़क इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पुणे का यह रोड सोशल मीडिया पर गॉशिप का केंद्र बन गया है। इसके चर्चा में केंद्र बनाने का कारण इस सड़क पर एक ही जगह पर 3 घंटे में 10 एक्सीडेंट है। जी हां… एक ही स्थान पर तीन घंटे में दस 10 बाइक हादसे हुए। सभी रोड एक्सीडेंट एक्शन रीप्ले जैसा ही था। यहां पास में लगे सीसीटीवी में सभी सड़क घटनाएं कौद हो गई। गनीमत रही कि इन सभी 10 हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: https://newstodaychhattisgarh.com/musalchand-came-forward-after-taking-bribe-in-husband-wife-dispute-serious-allegation-on-raipur-sdm-complaint-to-collector/#
वीडियो में देखा जा सकता है कि देहू येलवाड़ी रोड पर तीन घंटे में एक ही जगह पर 10 बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं। बाइक सवार आराम से जा रहे हैं और अचानक सड़क पर गिर जा रहे हैं। लोग कुछ भी सम नहीं पाते हैं, आखिर कैसे गिर गए।
दरअसल मावल तालुका के देहू-येलवाड़ी मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। वहीं जानलेवा साबित हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने गड्ढों को भरने की मांग की। वहीं प्रशासन ने केवल मिट्टी से गड्ढे भर दिए। इससे स्थिति और बिगड़ गई। गीला होने के कारण सड़क की गड्ढे वाली जगह फिसलन में तब्दील हो गई। इसके बाद वहां से गुजरने वाले 10 बाइक सवार बैक-टू-बैक गिरते गए। प्रशासन का यह अस्थायी समाधान अब जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन किसी की जान जाने से पहले इसका स्थायी हल निकालेगा।
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद