बिहार में अब बुजुर्गों को मिलेंगे हर महीने 1100 रुपये, नीतीश कुमार ने महिलाओं को भी दी बड़ी सौगात

पटना। राज्य सरकार के स्तर पर चलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन. दिव्यांगजनों व विधवा महिलाओं, काे मिलने वाली पेंशन राशि को सात सौ रुपए प्रतिमाह बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन योजनाओं के तहत 400 रुपए की पेंशन राशि प्रति माह मिलती थी जिसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है।

अगले महीने यानी जुलाई की 10 तारीख को बढ़ी हुई पेंशन राशि लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर इस आशय की सूचना दी है।

विधानसभा चुनाव के पहले सरकार का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा। लंबी अवधि से यह चर्चा थी कि सरकार पेंशन राशि को बढ़ा सकती है। सरकार के इस फैसले से 1.9 करोड़, 69 हजार, 255 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *