घाना ने मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान
पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रपति महामा ने अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया. पीएम ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए घाना के जनता और सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित करना मेरे लिए गर्व का झण है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है. यह सम्मान भारत और घाना की दोस्ती का भी एक प्रतीक है. भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा.
read more- भीषण गर्मी के बीच पुर्तगाल के आसमान में दिखा अद्भुत ‘रोल क्लाउड’, VIDEO वायरल…
मोदी को 24 वैश्विक पुरस्कारों से किया जा चुका सम्मानित
घाना का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त होने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी को अब तक उनके कार्यकाल के दौरान 24 वैश्विक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भारतवासियों के लिए एक और गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को घाना के सर्वोच्च राजकीय सम्मान द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व को दर्शाता है, बल्कि विश्व मंच पर भारत की बढ़ती हिस्सेदारी के रूप में भी परिभाषित करता है.
2025 में मिल चुके इतने पुरस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस वर्ष घाना के अलावा साइप्रस, श्रीलंका और मॉरीशनस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से सम्मानित किया. वहीं श्रीलंका ने पीएम मोदी को मित्र विभूषण मेडल से सम्मानित किया था. इसके अलावा इसी वर्ष प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में गए थे, जहां उन्हें मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से नवाजा गया.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी घाना में दो दिन की यात्रा पर पहुंचे. घाना के एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. घाना की जनता मोदी से मिलने के लिए काफी उत्सुक दिख रही थी. मोदी के सम्मान के लिए लाखों की संख्या में लोग एकत्रित थे. हर तरफ भारत माता की जय के नारों की आवाज ही सुनाई दे रही थी. पीएम मोदी ने इस तरह के भव्य स्वागत के लिए घाना वासियों का आभार प्रकट किया.
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद