दिल्ली : देश में एक प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार में एक महिला की खुदकुशी से सनसनी है। दिल्ली में इस घटना के बाद राजनैतिक गलियारा भी गरमाया हुआ है। कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू 40 वर्षीय दीप्ति ने मंगलवार की देर शाम अचानक खुदकुशी कर ली है। दिप्ती का शव चुन्नी के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.परिवार के सदस्यों की ओर से सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दीप्ति ने किसी भी व्यक्ति पर कोई प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाया है. शुरुआती जांच के अनुसार, नोट में मानसिक और भावनात्मक स्थिति से जुड़ी बातें लिखी हुई थीं, हालांकि इसमें किसी तरह की प्रताड़ना, विवाद या विशेष कारणों का जिक्र नहीं था. दीप्ति के मायके का बैकग्राउंड बिहार से जुड़ा है, जहां उनके पिता एक समय राजनीति में काफी एक्टिव रहे हैं. पुलिस के मुताबिक,अभी तक घरेलू विवाद जैसी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. दीप्ति और उनके पति अर्पित के संबंधों, हाल के दिनों की गतिविधियों, फोन रिकॉर्ड्स और निजी बातचीत से जुड़े डिजिटल डेटा की भी पड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही परिवार के दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। कहा जा रहा है,कि इस पत्र में दीप्ति ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। जबकि मृतिका के परिजन खुदकुशी के लिए उकसाने की पुलिस को शिकायत कर रहे हैं। दीप्ति की वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों के एक 14 साल का लड़का है। आरोप है कि हरप्रीत ने दो शादी कर रखी है। दूसरी पत्नी दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री है। वसंत विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है, कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की परिस्थितियों पर और स्पष्टता आएगी. वहीं, सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी ताकि उसकी हैंडराइटिंग और प्रामाणिकता की पुष्टि की जा सके. यह भी देखा जा रहा है कि दीप्ति पिछले कुछ समय से किसी मानसिक तनाव से गुजर रही थीं या नहीं. बताया जा रहा है कि दीप्ति का स्वभाव काफी शांत था. इसलिए उनकी आत्महत्या की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
