कपिल मिश्रा ने एक स्वागत द्वार का निरीक्षण करने के बाद जानकारी दी कि इस बार 374 शिविरों को अनुमति मिली है, जो तैयार खड़े हैं. पिछले वर्ष केवल 170 शिविर लगे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री की योजना की सफलता का संकेत देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आवश्यक सभी व्यवस्थाएं, जैसे ट्रैफिक, वॉलेंटियर, सफाई, पानी, बिजली और मेडिकल स्टाफ, पूरी तरह से तैयार हैं.
दिल्ली सरकार के कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के प्रभारी मिश्रा ने जानकारी दी कि इस बार 17 स्थानों पर भव्य स्वागत द्वार स्थापित किए गए हैं. ये द्वार कुंभ मेले में बनाए गए स्वागत द्वारों के समान हैं और इन्हें ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजाया गया है. भक्तजन इस बार इन विशेष स्वागत द्वारों का अनुभव करेंगे. मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों द्वारा 20 तारीख को कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा.
कांवड़ यात्रा की व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के जवाब में कपिल मिश्रा ने कहा कि जो लोग असंतुष्ट हैं, उन्हें और परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सरकार भोलेनाथ के भक्तों की है और कांवड़ियों की सेवा और सत्कार के लिए प्रतिबद्ध है. मिश्रा ने एक्स पर लिखा कि कुछ लोग इस भव्य आयोजन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, और उनकी असहमति केवल इस बात से है कि इतनी शानदार व्यवस्था देखकर उन्हें असुविधा हो रही है.
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
