मुंबई/रायपुर : भारत में एयर इंडिया को लेकर आजकल आये दिन कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल रही है। इसी कड़ी में आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते बचा।
दरअसल, एअर इंडिया का एक A320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। तीनों टायर भी फट गए। यह विमान मेन रनवे 27 से करीब 16-17 मीटर दूर जाकर कीचड़ भरे इलाके में चला गया और फिर टैक्सी-वे तक जा पहुंचा।इस हादसे से प्लेन में सवार सभी क्रू मेंबर्स से लेकर यात्रियों की सांसे अटक गयीं। हालांकि, खुशकिस्मती से इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस पूरी घटना में विमान को मामूली क्षति पहुंची, लेकिन यह पूरी तरह ठीक था और अपने आप टैक्सी करके पार्किंग बे तक पहुंच गया।टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, यह घटना सुबह 9:27 बजे एयर इंडिया की उड़ान AI-2744 (विमान नंबर VT-TYA) के साथ हुई, जो रनवे पर उतरने के बाद धीमा होने के दौरान नियंत्रण खो बैठा।
Air India ने इस घटना के बारे में बताया कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ’21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले प्लेन AI2744 मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया. प्लेन सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. प्लेन को आगे की जांच के लिए रोक लिया गया है.’
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) की ओर से भी इस घटना पर बयान जारी किया गया है. CSMIA ने कहा, ’21 जुलाई 2025 को सुबह 09:27 बजे कोच्चि से आ रहा एक विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय फिसल गया. घटना के तुरंत बाद CSMIA की इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. सभी यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को तुरंत प्लेन से उतार लिया गया. वह सभी सुरक्षित हैं. मैन रनवे 09/27 को मामूली नुकसान की सूचना मिली है. संचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, सेकेंडरी रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है. CSMIA में सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है.’
Author Profile
Latest entries
NATIONALAugust 13, 2025ED ने 248 करोड़ रुपये के रोहतास प्रोजेक्ट्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ ठिकानों पर छापे मारे
NATIONALAugust 13, 2025Delhi पुलिस ने कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता पर हमला,देखे वीडियो…
Big breakingAugust 13, 2025BIG BREAKING: SBI के ATM में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
CrimeAugust 13, 2025Rourkela: बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दस्तावेज बरामद