अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया पर बड़ी कार्रवाई हुई है. DGCA ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एयरलाइंस के तीन अधिकारियों को हटाने को कहा है. क्रू की टाइम टेबल में अनियमितता के आरोप भी लगे हैं. साथ ही क्रू रोस्टर में लगाने में लापरवाही बरतने का भी आरोप है. डीजीसीए ने एअर इंडिया को गंभीर अनियमितताओं के चलते तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी जिम्मेदारियों से हटाने का निर्देश दिया है. यह कार्रवाई बार-बार की गई गंभीर चूकों और नियमों के उल्लंघन के बाद की गई है.
हटाए गए अधिकारी
चूरह सिंह, डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट
पिंकी मित्तल, चीफ मैनेजर, डीओपीएस, क्रू शेड्यूलिंग
पायल अरोड़ा, क्रू शेड्यूलिंग, प्लानिंग
उल्लंघनों का विवरण
इन अधिकारियों पर गंभीर और बार-बार की गई अनियमितताओं का आरोप है, जिनमें शामिल हैं:
अनधिकृत और नॉन कंपलाइट क्रू पेयरिंग
अनिवार्य लाइसेंसिंग और रीसेंसी नियमों का उल्लंघन
शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल और निगरानी में व्यवस्थित विफलताएं
डीजीसीए के निर्देश
डीजीसीए ने तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित निर्देश जारी किए हैं. एअर इंडिया को अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का आदेश दिया गया है. तीनों अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई तुरंत शुरू की जाए, और इसकी रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर डीजीसीए कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया है.
इन अधिकारियों को शेड्यूलिंग में सुधार होने तक गैर-परिचालन भूमिकाओं में ट्रांसफर किया जाए, और वे उड़ान सुरक्षा व क्रू अनुपालन पर सीधा प्रभाव डालने वाली किसी भी जिम्मेदारी पर तब तक नियुक्त नहीं होंगे, जब तक कि अगला आदेश न आए.
उड़ान सुरक्षा पर जोर
डीजीसीए की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि उड़ान सुरक्षा और नियमों के अनुपालन को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. एयर इंडिया को निर्देश दिया गया है कि वह शेड्यूलिंग प्रक्रियाओं में सुधार सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी चूक दोबारा न हो.यह कदम न केवल एअर इंडिया की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का भी संदेश देता है.
हादसे के बाद डीजीसीए की कार्रवाई
12 जून के दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ के वक्त क्रैश हो गई थी. इस घातक क्रैश में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. वहीं खुशकिस्मती से एक शख्स जिंदा बच पाया. इस प्लेन क्रैश ने पूरी दुनिया को गमगीन कर दिया. प्लेन क्रैश में न सिर्फ प्लेन में सवार लोगों की जान गई बल्कि मेडिकल कॉलेज की मेस में खा खा रहे डॉक्टर्स की जान गई, क्योंकि प्लेन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकराया था.
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
