Model Sheetal Murder: प्यार, धोखा और मर्डर! कहां मिले थे शीतल और सुनील, क्यों टूटा रिश्ता और कैसे बना खूनी प्लान?

Model Sheetal Murder: पहली बार कहां मिले सुनील और शीतल, लिवइन में रहे; क्यों हुआ ब्रेकअप, हत्यारे ने खोले राज!हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सुनील ने दो दिन के रिमांड में कई खुलासे किए हैं। सुनील से दूरी बनाकर शीतल विशाल के करीब आ गई थी। सुनील शीतल से विशाल से दूर रहने के लिए कहता था, लेकिन वह नहीं मानी। आरोपी सुनील इससे खिन्न होकर उसकी हत्या की साजिश रचने लगा था।हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या में आरोपी होटल मालिक सुनील ने दो दिन के रिमांड में कई खुलासे किए हैं। आरोपी ने हत्या की साजिश रचने से पहले शीतल पर वापस आने का दबाव बनाया था। वह लगातार उसे विशाल से दूर रहने के लिए कहता था लेकिन शीतल उर्फ सिम्मी ने उसकी इस बात को मानने से इन्कार कर दिया था। उसे अपने परिजनों की पसंद के लड़के के साथ शादी करने की बात साफ तौर पर कह दी थी। आरोपी सुनील इससे खिन्न होकर उसकी हत्या की साजिश रचने लगा था।वारदात के दिन वह पूरी तैयारी के साथ गया था। उसने आखिरी बार फिर विशाल से दूर रहने को कहा था। शीतल उसके सामने बार-बार विशाल को फोन कर रही थी। ऐसे में सुनील ने चाकू से उसकी हत्या कर दी थी। गुरुवार को रिमांड का समय पूरा होने पर पुलिस ने आरोपी सुनील को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।सीआईए-वन की टीम ने आरोपी सुनील को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। इससे पहले उनका जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराया। आरोपी सुनील के चेहरे पर अपने कृत्य पर किसी प्रकार का पछतावा नजर नहीं आ रहा था। आरोपी मेडिकल कराने के बाद कुछ देर बाहर भी खड़ा रहा। इस दौरान एक पुलिसकर्मी उनके साथ रहा। आरोपी ने बाहर निकलते समय अपनी गर्दन को नीचे कर लिया।होटल में घाटा हुआ तो सिम्मी ने फिर ज्वाइन कर लिया था सैलून
हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी मॉडलिंग से पहले पानीपत के एक मॉल के सैलून पर काम करती थी। इसी मॉल के एक फ्लोर पर दुकान में शीतल की हत्या का आरोपी सुनील भी काम करता था। इसी दौरान दोनों संपर्क में आए थे। दोनों ने मॉल से नौकरी छोड़ दी थी और उसके बाद दोनों ने करनाल में एक होटल लीज पर लिया। दोनों लिवइन में रहने लगे थे। इस दौरान घाटा होने पर शीतल ने दोबारा सैलून में काम करना शुरू कर दिया।थप्पड़ बना था ब्रेकअप की वजह
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शीतल किसी के भी सुनील के बारे में पूछने पर उसे अपना जीजा बताती थी। शीतल ने एक कार्यक्रम के दौरान सबके सामने सुनील को थप्पड़ मार दिया था। इसी वजह से उनका ब्रेकअप हुआ। सुनील शीतल से दूरी सहन नहीं कर पा रहा था। उसने बाद में शीतल से फिर नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी।नेहा अपनी दूसरी बहनों के घर पहुंची

शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गुमशुदगी दर्ज कराने वाली उनकी बहन नेहा अपने सतकरतार कॉलोनी स्थित घर पर नहीं है। उनकी दो बहनें आजाद नगर में रहती हैं। वह फिलहाल आजाद नगर में है। नेहा ने सारी रस्म वहीं पर पूरी कराई थी। नेहा ने फोन पर किसी प्रकार की बात करने से मना कर दिया।चार एकड़ जमीन बेची तो पत्नी के साथ हुआ विवाद
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील ने अपनी चार एकड़ जमीन बेची थी। उसने इस पैसे में से पहले अपना कर्ज उतारा और फिर करनाल में होटल लीज पर लिया। उसने शीतल को महंगे कपड़े, मेकअप किट, जूते और मोबाइल दिलवाया था। शीतल के साथ संबंध की बात उसकी पत्नी तक पहुंची तो उनमें झगड़ा हो गया। उसने अपनी पत्नी व परिजनों के समझाने के बाद भी शीतल का साथ नहीं छोड़ा।हत्या की जड़ विशाल तक नहीं पहुंची पुलिस

पुलिस ने हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या में आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी सुनील शीतल की हत्या करने की वजह उसका मंगेतर विशाल बताया। विशाल का ही नाम शीतल के हाथ पर गुदा था। पुलिस ने इस दौरान विशाल के बारे में जानने का प्रयास नहीं किया और न ही उस तक पहुंची।सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर
शीतल सोशल मीडिया पर डांस-डिजिटल क्रिएटर और म्यूजिक वीडियो आर्टिस्ट के रूप में सक्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर डांस, मेकअप, वीडियो, रील्स, और फैंस के सवालों का जवाब भी देती थीं। उनके फेसबुक पेज पर भी आत्मसंघर्ष, लव जैसे विषयों पर जुड़े पोस्ट शेयर किए गए हैं। शीतल ने यूट्यूब से भी म्यूजिक वीडियो अपलोड कर मॉडलिंग, डांस व सिंगिंग में खुद को स्थापित किया था।

शीतल और सिम्मी चौधरी के नाम से कई अकाउंट हैं। वह सबसे अधिक इंस्टाग्राम पर सक्रिय थीं। यहां उनके तीन अकाउंट हैं। शीतल चौधरी ऑफिशियल अकाउंट में 4.45 लाख फॉलोवर हैं। इसमें उन्होंने 420 पोस्ट शेयर की हैं। यहां अपने बायो में “सिंपल गर्ल” और “डांस की दीवानी” बताया है।

Model Sheetal Murder Where did Sunil and Sheetal meet for the first time, both of them started living together
शीतल चौधरी की फाइल फोटो – फोटो : सोशल मीडिया
सिम्मी चौधरी 23 के नाम पर बनी दूसरी आईडी में 18 हजार फॉलोवर हैं। यहां 1895 पोस्ट की गई हैं। इट्स शीतल चौधरी के नाम पर बनी आईडी में 2.4 हजार फॉलोवर हैं। यहां के बायो में “डांस लवर” और “लव बेस्टीज” बताया है। ट्रेंडिंग थीम पर वह डांस और मेकअप के नियमित वीडियो और रील्स पोस्ट करती थीं।

Model Sheetal Murder Where did Sunil and Sheetal meet for the first time, both of them started living together
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सुनील – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ये है सिलसिलेवार घटना

  • 14 जून की रात को हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की उसके दोस्त सुनील ने अपनी कार में चाकू से आठ वार कर हत्या कर दी थी। वारदात को हादसा दिखाने के लिए शव को नहर में फेंककर कार को भी विराट नगर फेस-3 के पास नहर में गिरा दिया था।
  • 15 जून को आरोपी की कार नहर से बरामद की थी। उसमें सैंडिल और एक महिला के कपड़े मिले थे। इसी दिन शीतल की बहन नेहा ने मतलौडा थाना में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था।
  • 16 जून को शीतल उर्फ सिम्मी का शव सोनीपत के खांडा गांव में नहर बरामद से बरामद किया था। सीआईए-1 की टीम ने उसी दिन सुनील को गिरफ्तार कर लिया था।
  • 17 जून को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने उससे क्राइम सीन भी रि-क्रीएट कराया था और उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद किया था।

Model Sheetal Murder Where did Sunil and Sheetal meet for the first time, both of them started living together
sheetal chaudhary – फोटो : Insta @simmi_choudhary_06

हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी की हत्या के आरोपी उसके दोस्त सुनील को दो दिन की रिमांड लिया गया था। पूछताछ में आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। आरोपी को रिमांड का समय पूरा होने पर वीरवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *