दिल्ली दोहरे हत्याकांड में खुलासा: आरी के ब्लेड से मुकेश ने काटा मां-बेटे का गला, ₹43 हजार और दो फोन बने काल….

दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाने वाले कुलदीप सेवानी के लिए 43 हजार रुपये कुछ भी नहीं है। मगर मात्र 43 हजार रुपये के लिए उनके नौकर मुकेश ने उसका संसार ही खत्म कर दिया। आरोपी नौकर मुकेश ने रुचिका सेवानी से कुछ महीने पहले 43 हजार रुपये उधार लिए थे। साथ में उसने दो मोबाइल फोन भी लिए थे। पुलिस को ये पता नहीं है कि फोन उसने कैसे लिए। वह फोन चुराकर ले गया था या फिर रूचिका ने उसे दिए थे।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुकेश चार दिन से उनके यहां ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। इस बात पर मालकिन रुचिका ने उसे काफी डांट दिया था और उसे कहा था कि वह उससे पैसे लेकर रहेगी। इस बात पर मुकेश इस कदर नाराज हो गया कि उसने मालकिन रुचिका की हत्या करने की ठान ली। इसके लिए उसने अमर कॉलोनी से आरी में लगने वाला धारदार ब्लेड ले लिया था। साजिश के तहत वह बुधवार शाम सात बजे मालकिन के घर पहुंचा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि जब वह घर में घुसा तो रुचिका ने उसे फिर डांट दिया था। इसके बाद उसने पहले मालकिन की हत्या की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसने रूचिका की गर्दन करीब 80 फीसदी काट दी थी। गर्दन में सिर्फ हड्डी ही बिना कटी बची थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बेटे की गर्दन उसे करीब 50 फीसदी काट दी थी। कुलदीप की बेटी भी है जो जम्मू कश्मीर में पढ़ती है।

read more- सोनीपत में NH 44 पर हादसा: स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत…

पुलिस अधिकारियों के अनुसार वारदात के बाद वह पीड़ित परिवार के घर में काफी देर रहा। उसने बाथरूम में अपने हाथ-पैर और मुंह धोया। कपड़ों पर खून के धब्बे धोए। इसके बाद वह घर से निकल कर सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गया था।

lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाने वाले कुलदीप सेवानी के लिए 43 हजार रुपये कुछ भी नहीं है। मगर मात्र 43 हजार रुपये के लिए उनके नौकर मुकेश ने उसका संसार ही खत्म कर दिया। आरोपी नौकर मुकेश ने रुचिका सेवानी से कुछ महीने पहले 43 हजार रुपये उधार लिए थे। साथ में उसने दो मोबाइल फोन भी लिए थे। पुलिस को ये पता नहीं है कि फोन उसने कैसे लिए। वह फोन चुराकर ले गया था या फिर रूचिका ने उसे दिए थे।
lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
आरी के ब्लेड से काटा मां-बेटे का गला
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुकेश चार दिन से उनके यहां ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। इस बात पर मालकिन रुचिका ने उसे काफी डांट दिया था और उसे कहा था कि वह उससे पैसे लेकर रहेगी। इस बात पर मुकेश इस कदर नाराज हो गया कि उसने मालकिन रुचिका की हत्या करने की ठान ली। इसके लिए उसने अमर कॉलोनी से आरी में लगने वाला धारदार ब्लेड ले लिया था। साजिश के तहत वह बुधवार शाम सात बजे मालकिन के घर पहुंचा।
lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
80 फीसदी काट दी थी गर्दन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि जब वह घर में घुसा तो रुचिका ने उसे फिर डांट दिया था। इसके बाद उसने पहले मालकिन की हत्या की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसने रूचिका की गर्दन करीब 80 फीसदी काट दी थी। गर्दन में सिर्फ हड्डी ही बिना कटी बची थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बेटे की गर्दन उसे करीब 50 फीसदी काट दी थी। कुलदीप की बेटी भी है जो जम्मू कश्मीर में पढ़ती है।
lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
घर में काफी दे रहा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वारदात के बाद वह पीड़ित परिवार के घर में काफी देर रहा। उसने बाथरूम में अपने हाथ-पैर और मुंह धोया। कपड़ों पर खून के धब्बे धोए। इसके बाद वह घर से निकल कर सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गया था।
lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
फुटेज में कुछ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित परिवार ने आस-पास की सीसीटीवी फुटेज देखी तो आरोपी हाथ में कुछ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। शुरूआत में ये लगा कि वह घर से नकदी आदि कुछ लूटकर ले गया है। मगर जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो आरोपी के हाथ में रूमाल दिखाई दिया। ये रूमाल उसने हाथ में पकड़ रखा था।
lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
शवों को देखकर कुलदीप व पुलिसकर्मियों को दिल कांपा
आरोपी नौकर ने जिस तरह से रुचिका व उसके बेटे की हत्या की है उस हिसाब से उसने कसाई को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसा लगता है कि रुचिका ने उसका विरोध किया और घर में इधर-उधर भागी। मगर आरोपी ने आरी जैसे धारदार ब्लेड से रुचिका की गर्दन रेत दी। इसके बाद उसने कृष का गला कटा। शवों को देखकर कुलदीप व वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों का कलेजा कांप गया।
lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
शवों तक नहीं पहुंच पाया कुलदीप
पीड़ित परिवार के घर में चारों तरफ खून ही ही खून बिखरा हुआ था। पीडि़त परिवार से कुलदीप ही घर के अंदर घुस पाया, मगर वह भी शवों तक नहीं पहुंच पाया। आरोपी ने गर्दन इतनी बुरी तरह कांटी हुई कि पत्नी व बेटे का शव देखकर कुलदीप नीचे गिर पड़ा और बिलख-बिलख कर रोने लगा। पुलिस ने जैसे-जैसे कुलदीप को बाहर निकाला। इसके बाद कुलदीप के परिवार का कोई भी सदस्य अंदर नहीं घुस पाया।
lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
वारदात के बाद मोबाइल बंद कर लिया था
प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को आरोपी मुकेश का मोबाइल पुलिस ने बंद पाया। जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह अंतिम बार घर में आते हुए और निकलते हुए दिखाई दिया था। पुलिस मुकेश की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह अमर कॉलोनी में दो भाइयों व पिता के साथ रहता है। पुलिस टीम अमर कॉलोनी पहुंची, तो पता चला कि मुकेश वहां से फरार है। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी की जानकार जुटाई। पुलिस को पता चला कि आरोपी नई दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठा है। उसकी ट्रेन का पता लगाकर संबंधित रेलवे स्टेशनों पर उसकी जीआरपी व आरपीएफ को उसकी लोकेशन बताई। इसके बाद आरोपी को आरपीएफ व जीआरपी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
lajpat nagar double murder lady scolded for 43 thousand rupees two phones Mukesh slit throats with saw blade
दिल्ली पुलिस की टीम लेने गई है
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत विहार ने बताया कि जांच में पता लगा कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और वह भागकर बिहार जाएगा। उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दूसरी ने आनंद विहार और तीसरी टीम ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की। बिहार की ज्यादातर ट्रेन यहीं ये चलती हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वह सीसीटीवी फुटेज में जाता हुई दिखाई दे गया। इसके बाद जीआरपी को सर्तक किया गया।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *