हिडमा के अंत से थर्राए नक्सली, 3 राज्यों के नक्सलियों 15 फरवरी तक युद्धविराम की अपील…

Spread the love

रायपुर: खूंखार नक्सली हिडमा के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट गई है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इससे नक्सली सहम गए हैं। अब ऑपरेशन रोकने के लिए गुहार लगाई है। नक्सलियों ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्री से अपील की है कि 15 फरवरी तक ऑपरेशन रोक दें। इस दौरान नक्सली भी कुछ नहीं करेंगे। युद्धविराम के दौरान कोई गोलीबारी नहीं हो।

दरअसल , MMC (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जोन) के नक्सली एक जनवरी 2026 को हथियार छोड़कर सरेंडर कर देंगे. इसका ऐलान एक बार फिर से इस जोन के प्रवक्ता और नक्सली लीडर अनंत ने कर दिया है. नक्सली अनंत ने एक बार फिर से एक पत्र जारी किया है. जिसमें उसने तीनों राज्यों की सरकार से अपील की है कि एक जनवरी 2026 तक सरकार ऑपरेशन रोक दें. हथियार छोड़ने के लिए साथियों से बातचीत कर रहे हैं. इसके लिए इस जोन के प्रवक्ता ने सप्ताह भर के अंदर एक दूसरा पर्चा जारी कर दिया है. जारी किए गए पर्चे में 1 जनवरी तक हथियार डालने की बात कही है. साथ ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छ्त्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री से कुछ दिनों तक नक्सल ऑपरेशन रोकने की अपील की है.

पर्चे में लिखा है कि जिस तरफ छ्त्तीसगढ़ में सतीश और महाराष्ट्र में सोनु ने सरेंडर किया, हम भी उसी तरह तीनों राज्यों के किसी मुख्यमंत्री या फिर गृहमंत्री के सामने हथियार डालेंगे. नक्सली अनंत ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्माजी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने 10-15 दिन के समय को पर्याप्त बताया है. उनकी प्रतिक्रिया का हम सम्मान करते हैं. लेकिन ये समय बेहद कम है. हमने एक जनवरी 2026 तक हथियार छोड़ने की ठोस तारीख तय कर ली है. उस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकारों से भी प्रतिक्रिया की अपील नक्सली ने की है. बता दें कि नक्सलियों के एमएमसी जोन के प्रवक्ता ने हालही में एक पर्चा जारी किया था. जिसमें सरकार से 15 फरवरी तक का समय मांगा था. अब दोबारा पर्चा जारी कर एक जनवरी 2026 तक का समय मांगा है.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *