रायपुर में डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस से पहले पुलिस की बैठक,कानून व्यवस्था को लेकर SSP ने की चर्चा, ASP-CSP समेत थानेदार शामिल

Spread the love

राजधानी रायपुर में आगामी डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस से पहले शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग की अहम बैठक कंट्रोल रूम के C4 सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक एसएसपी लाल उमेद सिंह ने लिया। जिसमें रायपुर शहर के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे।शहर की सुरक्षा व्यवस्था, बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, चाकूबाजी की घटनाओं पर रोकथाम और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, निगरानी तंत्र को मजबूत करने और जनता के बीच विश्वास कायम करने के निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य आगामी कॉन्फ्रेंस से पहले राजधानी की कानून व्यवस्था को मजबूत करना है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और महानिरीक्षक (IG) का सबसे बड़ा मंच होस्ट होने जा रहा है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन होगा।तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आंतरिक सुरक्षा के अहम मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई PMO बनेगा।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *