राजधानी रायपुर में आगामी डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस से पहले शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग की अहम बैठक कंट्रोल रूम के C4 सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक एसएसपी लाल उमेद सिंह ने लिया। जिसमें रायपुर शहर के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे।शहर की सुरक्षा व्यवस्था, बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, चाकूबाजी की घटनाओं पर रोकथाम और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, निगरानी तंत्र को मजबूत करने और जनता के बीच विश्वास कायम करने के निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य आगामी कॉन्फ्रेंस से पहले राजधानी की कानून व्यवस्था को मजबूत करना है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और महानिरीक्षक (IG) का सबसे बड़ा मंच होस्ट होने जा रहा है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन होगा।तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आंतरिक सुरक्षा के अहम मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई PMO बनेगा।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
