नई दिल्ली:
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब धीरे-धीरे स्टार बनने की ओर बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया पर तो वह पहले ही स्टार बन चुकी हैं और अब बस अपनी फिल्मों से उन्हें अपने फैंस पर कजरारे नैन का जादू चलाना है. मोनालिसा अब कैमरे के सामने भी एक्टिंग करना सीख गई है. इसकी प्रैक्टिस पर वह इंस्टा रील से कर रही हैं. मोनालिसा इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. अब तो मोनालिसा फिल्मों के डायलॉग पर भी अच्छी लिप सिंक कर लेती हैं. मोनालिसा को इस वीडियो में देख कह सकते हैं कि अब उनके हीरोइन बनने के दिन दूर नहीं .
श्रीदेवी बनीं मोनालिसा
इस वीडियो में वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म चालबाज के एक डायलॉग पर खूबसूरत एक्सप्रेशन के साथ लिप सिंक कर रही हैं. मोनालिसा कैमरे के सामने बैठकर और हाथ में मसकारा लिए इस डायलॉग पर लिप सिंक करती हुई दिख रही हैं. वह सिंपल लुक में हैं और सूट पहना हुआ है. इस वीडियो पर अब मोनालिसा के फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. 27 हजार से ज्यादा फैंस ने इस वीडियो को लाइक कर दिया है.
मोनालिसा पर अटका फैंस दिल
मोनालिसा के इस खूबसूरत वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, ‘बहुत ही सुंदर एक्टिंग’. दूसरे फैन ने लिखा है, ‘आपने अच्छी एक्टिंग की है’. तीसरा फैन लिखता है, ‘लगता है अब आप एक्टिंग सीख गई हैं’. कमेंट बॉक्स में फैंस ने मोनालिसा के लिए फायर और रेड हार्ट इमोजी की झड़ी लगा दी है. वहीं, कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो वायरल गर्ल के लिए कमेंट बॉक्स में गुलाब का फूल पोस्ट कर रहे हैं. मोनालिसा के बारे में बता दें, वह जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए वायरल हुई थीं.
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
