170 नक्सलियों का सरेंडर, अबूझमाड़ व उत्तरी बस्तर नक्सल मुक्त, अमित शाह बोले- नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा देंगे

Spread the love

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर, जो कभी नक्सल के गढ़ माने जाते थे, वह अब पूरी तरह नक्सल मुक्त घोषित किए जा चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यह दावा किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि साल 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. अमित शाह की मानें तो जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन के बाद से अब तक 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 1785 को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 477 नक्सली मारे गए हैं.

अबूझमाड़ और उत्तरी बस्तर नक्सली आतंक से मुक्त

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुशी जताते हुए एक पोस्ट में लिखा, “यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तरी बस्तर, जो कभी आतंकवादियों के गढ़ थे, आज नक्सली आतंक से मुक्त घोषित कर दिए गए हैं. अब दक्षिणी बस्तर में नक्सलवाद का नामोनिशान बचा है, जिसे हमारे सुरक्षा बल जल्द ही मिटा देंगे.”

इससे पहले, अमित शाह ने 28 सितंबर को नई दिल्ली में ‘नक्सल मुक्त भारत’ मोदी के नेतृत्व में लाल आतंक को समाप्त करने के समापन समारोह को संबोधन में कहा था कि मैं फिर कह रहा हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से हथियारी नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. केंद्र की मोदी सरकार ने संवाद, सुरक्षा और समन्वय, तीनों पहलू पर काम करने की शुरुआत की. आज नतीजा ये है कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से हथियारी नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *