लाइव टीवी के दौरान इज़रायली बमबारी से दहला सीरिया, डर के मारे स्टूडियो से भागी एंकर

दमिश्‍क रायपुर : इजरायली सेना ने बुधवार को दक्षिणी सीरिया में हमले किए हैं. इन्‍हीं हमलों में से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यह काफी डराने वाला है. यह वीडियो उस समय का है जब इजरायल ने सीरिया के आर्मी हेडक्‍वार्टर को निशाना बनाया. हमले के दौरान एक न्‍यूज रिपोर्टर घबराहट में इधर-उधर भागने लगती है. यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरिया पर हमला किया है. दक्षिणी शहर स्वेदा में सरकारी सुरक्षा बलों और स्थानीय लड़ाकों के बीच झड़प की भी खबरें हैं.

 

कई रिपोर्ट्स का दावा है कि इजरायली कब्जे वाले हवाई हमले में राजधानी दमिश्क के केंद्र में स्थित रक्षा मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाया गया. जब एंकर न्‍यूज पढ़ रही थी तो उसी समय बैकग्राउंड में एक ब्‍लास्‍ट होता हुआ नजर आता है. इसके बाद कैमरा हिलता है और फिर न्‍यूज एंकर अपनी सीट से कूदकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाती हैं. हमले के बाद बैकग्राउंड में धुएं का एक विशाल गुबार उठता हुआ नजर आता है.

इजरायली सेना ने दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एंट्री गेट के पास हमला किया और कुछ घंटे बाद उसी जगह पर एक बड़ा हमला किया. कुछ दिन पहले शुरू हुई झड़पों के बाद से इजरायल ने दक्षिणी सीरिया में सरकारी बलों के काफिलों पर कई हवाई हमले भी किए हैं. सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले ड्रूज बहुल क्षेत्र स्वेदा में मिलिशिया पर मंगलवार को हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इसके कारण सीरियाई सेना के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की.

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *