Ethiopian volcano ash: भारत से 4,814 किलोमीटर 10 हजार साल बाद एक ज्वालामुखी फटा. इथियोपिया के निष्क्रिय पड़े ‘हैली गबी’ ज्वालामुखी में अचानक हुए विस्फोट ने विशाल राख के गुबार से आसमान को ढक दिया. ये राख करीब 5 हजार किमी की दूरी तय कर भारत पहुंचने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि रात 10 बजे तक ज्वालमुखी का ये राख भारत पहुंच सकता है. इस ज्वालामुखी के राख के चलते दर्जनों उड़ानें रद्द हो गई है. भारत यूएई रूट पर विमान सर्विस बाधित हो रही है. इंडिगो, एयर इंडिया और आकासा एयर ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया है, जबकि कई फ्लाइट्स के रूट बदल दिए गए हैं.
एयर इंडिया ने बताया कि हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद कुछ रूट्स पर विमानों की एहतियाती जांच जरूरी हो गई है। ऐसे में 24 और 25 नवंबर को कई उड़ानें रद्द रहेंगी। एयरलाइन ने कहा कि Delhi Airport Flight Delays के दौरान उनकी ग्राउंड टीमें यात्रियों को लगातार अपडेट दे रही हैं और जरूरत पड़ने पर होटल में रहने जैसी तत्काल मदद भी पहुंचाई जा रही है। एयर इंडिया ने असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रद्द की गई प्रमुख उड़ानें — 24 नवंबर
नेवार्क-दिल्ली (AI 106), न्यूयॉर्क-दिल्ली (AI 102), दुबई-हैदराबाद (AI 2204), दोहा-मुंबई (AI 2290), दुबई-चेन्नई (AI 2212), दम्मम-मुंबई (AI 2250), दोहा-दिल्ली (AI 2284)
25 नवंबर
चेन्नई-मुंबई (AI 2822), हैदराबाद-दिल्ली (AI 2466), मुंबई-हैदराबाद-मुंबई (AI 2444/2445), मुंबई-कोलकाता-मुंबई (AI 2471/2472)
इसके अलावा Akasa Air ने जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी की अपनी उड़ानें दो दिनों के लिए रद्द कर दी हैं। वहीं, KLM Royal Dutch Airlines ने भी अपनी एम्स्टर्डम-दिल्ली और दिल्ली-एम्स्टर्डम फ्लाइट्स रद्द करने की घोषणा की है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी और रद्दीकरण का यह सिलसिला यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने तक सुरक्षा को सर्वोपरि माना जा रहा है।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
