दिल्ली से 4814 KM दूर हुए महा-विस्‍फोट से भारत में हड़कंप, फ्लाइटें कैंसिल,दर्जनों ने बदले रूट

Spread the love

Ethiopian volcano ash: भारत से 4,814 किलोमीटर  10 हजार साल बाद एक ज्वालामुखी फटा. इथियोपिया के निष्क्रिय पड़े ‘हैली गबी’ ज्वालामुखी में अचानक हुए विस्फोट ने विशाल राख के गुबार से आसमान को ढक दिया. ये राख करीब 5 हजार किमी की दूरी तय कर भारत पहुंचने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि रात 10 बजे तक ज्वालमुखी का ये राख भारत पहुंच सकता है. इस ज्वालामुखी के राख के चलते दर्जनों उड़ानें रद्द हो गई है. भारत यूएई रूट पर विमान सर्विस बाधित हो रही है. इंडिगो, एयर इंडिया और आकासा एयर ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया है, जबकि कई फ्लाइट्स के रूट बदल दिए गए हैं.

एयर इंडिया ने बताया कि हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद कुछ रूट्स पर विमानों की एहतियाती जांच जरूरी हो गई है। ऐसे में 24 और 25 नवंबर को कई उड़ानें रद्द रहेंगी। एयरलाइन ने कहा कि Delhi Airport Flight Delays के दौरान उनकी ग्राउंड टीमें यात्रियों को लगातार अपडेट दे रही हैं और जरूरत पड़ने पर होटल में रहने जैसी तत्काल मदद भी पहुंचाई जा रही है। एयर इंडिया ने असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रद्द की गई प्रमुख उड़ानें — 24 नवंबर
नेवार्क-दिल्ली (AI 106), न्यूयॉर्क-दिल्ली (AI 102), दुबई-हैदराबाद (AI 2204), दोहा-मुंबई (AI 2290), दुबई-चेन्नई (AI 2212), दम्मम-मुंबई (AI 2250), दोहा-दिल्ली (AI 2284)

25 नवंबर
चेन्नई-मुंबई (AI 2822), हैदराबाद-दिल्ली (AI 2466), मुंबई-हैदराबाद-मुंबई (AI 2444/2445), मुंबई-कोलकाता-मुंबई (AI 2471/2472)

इसके अलावा Akasa Air ने जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी की अपनी उड़ानें दो दिनों के लिए रद्द कर दी हैं। वहीं, KLM Royal Dutch Airlines ने भी अपनी एम्स्टर्डम-दिल्ली और दिल्ली-एम्स्टर्डम फ्लाइट्स रद्द करने की घोषणा की है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी और रद्दीकरण का यह सिलसिला यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने तक सुरक्षा को सर्वोपरि माना जा रहा है।

Author Profile

News Today India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *