नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह एक बार फिर अपनी सादगी और जमीनी जुड़ाव को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस बार वे किसी बड़े राजनीतिक मंच पर नहीं, बल्कि बीजेपी कार्यालय के एक टाइपिस्ट की बेटी की शादी में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, जिस शख्स के घर शादी थी, वे लंबे समय तक गुजरात में बीजेपी कार्यालय में टाइपिस्ट के तौर पर काम करते रहे थे। जब अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री और बाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष थे, तब ये कर्मचारी उनके काफी करीब रहे। वर्षों बाद भी शाह ने पुराने साथी को नहीं भुलाया और व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद शादी में शामिल होने पहुंचे।

गृहमंत्री के करीबी बताते हैं, कि राष्ट्रीय महासचिव और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौरान भी अमित शाह ने भाजपा मुख्यालय में कार्य करने वाले हर छोटे-बड़े कर्मचारी को न केवल व्यक्तिगत रूप से पहचाना बल्कि उनका हालचाल भी रखा. रामधन के यहां उनकी उपस्थिति इसी व्यक्तिगत जुड़ाव और याद रखने की क्षमता का प्रमाण है. यह घटना पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने की दृष्टि से अत्यंत निर्णायक है. यह शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया स्पष्ट संदेश है कि भाजपा में पद चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, कार्यकर्ता का महत्व सर्वोपरि है. यह मानवीय स्पर्श संगठन की रीढ़ को और मजबूत करता है. अमित शाह की इस सादगी और वफादारी की सोशल मिडिया में हर को तारीफ कर रहा है। लोगों ने कहा, कि बीजेपी की जड़ें कितनी गहरी और मजबूत है इसी वजह से आज देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी हुई है।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
