देहरादून/नई टिहरी: सोमवार को उत्तराखंड में हुए दो अलग-अलग हादसों में कुल 6 लोगों की जान चली गई। पहली घटना देहरादून जिले के चकराता स्थित मशहूर टाइगर फॉल्स में हुई, जहाँ पहाड़ से अचानक एक पेड़ गिरने से झरने में नहा रहे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दिल्ली की एक पर्यटक और एक स्थानीय निवासी शामिल हैं।
टाइगर फॉल्स में दर्दनाक हादसा
पुलिस के अनुसार, चकराता के टाइगर फॉल्स में सोमवार शाम यह हादसा हुआ। दिल्ली की 55 वर्षीय अलका आनंद और चकराता के 38 वर्षीय गीताराम जोशी झरने में नहा रहे थे, तभी पहाड़ से एक विशाल पेड़ उन पर आ गिरा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला और अस्पताल भेजा, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Read More- Suicid News: सामूहिक आत्महत्या से दहला शहर: कारोबारी परिवार के 7 सदस्यों ने जहर खाकर दी जान….
टिहरी में कार खाई में गिरी, 4 बुजुर्गों की मौत
दूसरी दुखद घटना टिहरी जिले में हुई, जहाँ कीर्तिनगर-बढियारगढ़ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार चारों बुजुर्ग चंडीगढ़ के रहने वाले थे और अपने गाँव मालगढ़ी में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में दर्शन सिंह असवाल (70), धरम सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) और राजेंद्र सिंह पंवार (60) की मौत हो गई। टिहरी के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को कार से निकालकर श्रीकोट बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
