Vikram Misri US Visit: विदेश सचिव विक्रम मिस्री 27 से 29 मई तक अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरवरी में हुई अमेरिका यात्रा का फॉलो-अप है, जिसमें दोनों देशों ने सैन्य साझेदारी, प्रौद्योगिकी सहयोग और व्यापार विस्तार के लिए “भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट” की शुरुआत की थी।
Vikram Misri US Visit: हालांकि, इस बार मिस्री की यात्रा को और भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद हो रही है। माना जा रहा है कि विदेश सचिव इस दौरे पर भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति और पाकिस्तान व पीओके में हुए सटीक हमलों पर अमेरिकी पक्ष को भारत का रुख स्पष्ट करेंगे।
Vikram Misri US Visit: भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद अपनी रणनीति को और आक्रामक बनाया है। इसके जवाब में 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के जवाबी हमलों को भी कड़े प्रतिरोध के साथ संभाला।
Vikram Misri US Visit: भारत अब दुनिया भर में अपनी आतंकरोधी नीति को मुखर रूप से प्रस्तुत कर रहा है। 7 संसदीय प्रतिनिधिमंडलों को 33 देशों की राजधानियों में भेजा गया है, ताकि दुनिया को भारत का स्पष्ट संदेश मिले – आतंकवाद पर अब कोई समझौता नहीं।
Vikram Misri US Visit: मिस्री का यह दौरा न केवल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति को वैश्विक मंच पर मजबूती से रखने का भी माध्यम है।
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
