Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने जन्मदिन पर उत्तराखंड के देहरादून में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचीं. यहां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बच्चों द्वारा गाया गया गीत सुनकर वह भावुक हो गईं और आंसू पोछते नजर आईं. राष्ट्रपति ने कहा कि किसी देश या समाज की प्रगति इस बात से आंकी जा सकती है कि वहां दिव्यांगजनों के साथ कैसा व्यवहार होता है. देखें वायरल वीडियो आप भी.
https://twitter.com/i/status/1936116853522538760
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईवीएच) देहरादून में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचीं थी. जब बच्चों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भावुक गीत “तुम जियो हजारों साल…” गाया, तो राष्ट्रपति अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं. उनकी आंखें भर आईं. उन्होंने दो-तीन बार चश्मा उतारकर आंसू पोंछे. बच्चों की सादगी और स्नेह ने सभी को भावुक कर दिया. इस भावपूर्ण क्षण में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मंच पर उपस्थित थे. पूरा माहौल मानवीय संवेदना से भर गया.
राष्ट्रपति ने देहरादून में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान का भ्रमण किया और छात्रों से बातचीत भी की. उन्होंने मॉडल स्कूल विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर प्रयोगशाला के साथ-साथ एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को देहरादून के राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति तपोवन और राष्ट्रपति निकेतन को जनता के लिए खोल दिया. अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आयीं राष्ट्रपति ने राजपुर रोड पर स्थित राष्ट्रपति निकेतन में जन सुविधाओं जैसे आगंतुक सुविधा केंद्र, कैफेटेरिया और सोवेनियर की दुकान का भी उद्घाटन किया. यहां गुरुवार को उन्होंने एक एंफीथियेटर का भी उदघाटन किया था. मुर्मू ने राष्ट्रपति निकेतन में राष्ट्रपति उद्यान की भी आधारशिला रखी.
Author Profile
Latest entries
ChhattisgarhDecember 13, 2025बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही गोलमाल, 5 करोड़ के घोटाले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश को किया गया फाइलों में कैद…
ChhattisgarhDecember 13, 2025छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में “अलीगढ़” मुश्किल में “इस्कॉन टेम्पल”, परिसर में सुअंर मार कर फेंके जाने की घटनाओं के आम होने से “स्वामी भक्त” हैरत में….
Madhya PradeshDecember 12, 2025कार्रवाई तेज होनी चाहिए ,ढीली नहीं ! मध्य प्रदेश में इस IAS की बर्खास्तगी की तैयारी जोरों पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का कड़ा रुख…
ChhattisgarhDecember 12, 2025छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में लगा भारत का ग्रोथ इंजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव एक बार फिर साँय – साँय, ग़ज़ब की छलाँग…
